11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घुसपैठियों का हौवा बना रहा केंद्र, जनगणना से उभरेगा सच : मोहम्मद सलीम

लेकिन केंद्र सरकार देश में जनगणना कराने के बजाय दुष्प्रचार करके जनता को भरमा रही है.

मेमारी में बंगाल बचाओ यात्रा के दौरान केंद्र पर खूब बरसे माकपा के राज्य सचिव

बर्दवान/पानागढ़. शुक्रवार को बंगाल बचाओ यात्रा के बाद माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम मेमारी नये बस स्टैंड के पास सभा के मंच से केंद्र व राज्य सरकार पर खूब बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठ कर देश के हुक्मरान बंगाल में करोड़ों घुसपैठिए होने का हौवा खड़ा कर रहे हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है, जो जनगणना के बाद ही सामने आ सकती है. लेकिन केंद्र सरकार देश में जनगणना कराने के बजाय दुष्प्रचार करके जनता को भरमा रही है.

मोहम्मद सलीम का दावा है कि ब्रिटिश शासन के समय से देश में जनगणना होती रही है, पर मौजूदा केंद्र सरकार ने अब तक जनगणना नहीं करायी है. जनगणना के बिना बंगाल में करोड़ों बांग्लादेशियों के होने की बात बेमानी व बेबुनियाद है.

बीएसएफ के कथित जुल्म और बेरोजगारी का मुद्दा

मोहम्मद सलीम ने इल्जाम लगाया कि हकीमपुर में बीएसएफ के जवान, ग्रामीणों पर अत्याचार कर रहे हैं, जबकि क्षेत्र के युवकों को रोजगार नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि गाय तस्करी में शामिल लोग राजनीतिक संरक्षण के कारण बच जाते हैं. पहले वे अभिषेक बनर्जी को पैसे देते थे और अब शुभेंदु अधिकारी को, इसलिए ना तो सीबीआइ – ना ही इडी जांच कर रहे हैं. इसके विपरीत आम ग्रामीणों पर सीमावर्ती क्षेत्रों में सितम किया जा रहा है. मोहम्मद सलीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल को बचाने के लिए संघर्ष और तीव्र करना होगा, तभी राज्य को सही दिशा मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel