बर्नपुर.
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के उप-मुख्य श्रमायुक्त-केंद्रीय (डिप्टी सीएलसी), कन्यापुर, आसनसोल की अेार से सेल आईएसपी के डीआइसी को आइएसपी में कार्यरत्त यूनियन की मान्यता के सत्यापन के लिए आगामी 28 अप्रैल को बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस प्रक्रिया में शामिल यूनियनों में जिले के आसनसोल ऑयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (आईएनटीयूसी) जनरल सेक्रेटरी, एबीके मेटल एंड इंजीनियर्स वर्कर्स यूनियन (सीआईटीयू) प्रेसिडेंट, बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ (बीएमएस) जनरल सेक्रेटरी, यूनाइटेड ऑयरन एंड स्टील वर्कस यूनियन (एआईटीयूसी), ऑयरन एंड स्टील वर्कस यूनियन (एचएमएस) जनरल सक्रेटरी मुमताज अहमद और सीएलसी (सेंट्रल) नई दिल्ली सूचना आदि शामिल हैं. डिप्टी सीएलसी द्वारा जारी एक पत्र में उल्लेख किया गया है कि केन्द्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय की अेार से उनको निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. आगामी 28 अप्रैल 2025 को दोपहर 3:00 बजे कन्यापुर स्थित उप मुख्य श्रमायुक्त कार्यालय में ट्रेड यूनियन की मान्यता से संबधित बैठक आयोजित की जायेगी. पत्र में निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित ट्रेड यूनियनों को इस बैठक में भाग लेना होगा और अपने प्रतिनिधियों को इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए नामित करना होगा. बैठक में उपस्थित होने के लिए यूनियनों को अपने पंजीकरण और संबद्धता प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी, हाल के वार्षिक रिटर्न आदि दस्तावेज लाने होंगे. प्रत्येक यूनियन से अधिकतम दो प्रतिनिधियों को भाग लेने की अनुमति होगी. प्रबंधन की ओर से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. यह गुप्त मतदान प्रक्रिया यूनियनों के प्रभाव और प्रतिनिधित्व को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. अधिक जानकारी के लिए यूनियनों से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है. बताया जाता है कि बीएमएस ने यूनियन मान्यता चुनाव के लिए हाईकोर्ट में मामला किया था. जिसके बाद हाईकोर्ट ने इस संबंध में निर्देश दिया. इसके बाद यह पत्र जारी हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

