रानीगंज. यहां के कुमार बाजार इलाके में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बकरी चुरा कर भाग रहे आरोपियों की होंडा सिटी कार पलट गई. पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो कोलकाता के अलग-अलग इलाकों के निवासी बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बाबुईशोल इलाके से बकरियां चुरा कर आरोपी बख्तारनगर की ओर भाग रहे थे. कुमार बाजार स्थित विवेकानंद सेवा केंद्र आश्रम के पास सड़क निर्माण कार्य के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया. तेज रफ्तार के कारण कार ने तीन से चार मोटरसाइकिल सवारों और राहगीरों को टक्कर मार दी और अंत में पेड़ तथा बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. एक घायल का नाम राहुल बताया गया है, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीयों ने किया पीछा और पकड़ा
स्थानीय युवक शंकर मुखर्जी ने अपने दोस्तों के साथ कार का पीछा किया. वाहन पलटने के बाद लोगों ने कार को घेर कर भीतर मौजूद तीनों आरोपियों की पिटाई की.
पुलिस ने बरामद की बकरियां
रानीगंज और अंडाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों – मोहम्मद शमीम (मटियाबुर्ज), मोहम्मद महमूद (इकबालपुर) और दीनानाथ जायसवाल (रवींद्र नगर) को गिरफ्तार किया. कार से रस्सियां, बिस्कुट, पानी, बोरियां और कई बकरियां बरामद की गयीं. बरामद बकरियों में से कुछ को मालिकों को सौंप दिया गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अवैध पशु चोरी गिरोहों में खलबली मच गयी है. घायल राहुल के दोस्त शंकर मुखर्जी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

