15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खरीद की इच्छा जताते ही शातिरों की कॉल, लूटे 5 लाख रुपये

ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर स्कॉर्पियो एस11 वाहन खरीदने के चक्कर में आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के एसबी गराई रोड इलाके के निवासी भूमित वर्मा बुरी तरह फंस गये.

आसनसोल.

ओएलएक्स पर विज्ञापन देखकर स्कॉर्पियो एस11 वाहन खरीदने के चक्कर में आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के एसबी गराई रोड इलाके के निवासी भूमित वर्मा बुरी तरह फंस गये. वाहन खरीदने की इच्छा जताते ही साइबर अपराधियों का फोन कॉल आ गया. विज्ञापन में 20 लाख रुपये बताया गया था वाहन का कीमत, 15 लाख में हुआ समझौता. दो किस्तों में 20,500 रुपये का भुगतान हुआ ऑनलाइन में, 4,79,500 रुपये का भुगतान आसनसोल बस स्टैंड पर एक अंजान व्यक्ति को कैश में दिया. वहान की डिलीवरी नहीं होने पर खुला कागजातों की जांच में स्थिति हो गयी साफ कि उन्हें साइबर अपराधियों ने लूट लिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर क्राइम थाना आसनसोल में की, जिसके आधार पर कांड संख्या 67/25 में बीएनएस की धारा 318(4)/319(2)/336(3)/338/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.

ऐसे फंसे भूमित साइबर क्राइम के शातिरों के चंगुल में

भूमित ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 सितंबर 2025 को उन्होंने ओएलएक्स पर 20 लाख रुपये में स्कॉर्पियो एस11 वाहन की बिक्री का विज्ञापन देखा. जिसे देखकर उन्होंने खरीदने की इच्छा जाहिर की. जिसके उपरांत ही उन्हें एक अज्ञात फोन नम्बर 9039830648 से व्हाट्सएप कॉल आया. बेचने वाले ने संतोष सेव पवार के नाम से वाहन का आरसी बुक, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट भेजा. जिससे भरोसा हुआ कि सही व्यक्ति ने ही संपर्क किया है. पर्चेज एग्रीमेंट भी भेजा गया और आपसी समझौते से वाहन का कीमत 15 लाख रुपये तय हुआ. समझौते के तहत 20,500 रुपये दो किस्तों में ऑनलाइन भुगतान किया, इसके बाद 4,79,500 रुपये का भुगतान कैश में किया. आसनसोल बस स्टैंड पर एक अंजान व्यक्ति आकर पैसे ले गया. निर्धारित समय तक जब वाहन का डिलीवरी नहीं हुआ, तब जाकर श्री वर्मा ने वाहन से जुड़े कागजातों की जांच की. इस दौरान पाया कि आरसी बुक फर्जी है और वाहन संतोष सेव पवार के नाम पर पंजीकृत नहीं था. जिसके उपरांत उन्हें समझ आया कि वे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वे ठगी के शिकार हो गये हैं. जिसके उपरांत उन्होंने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel