10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिठाई की दुकान में बदल गया है हार्डको मोड़ बस स्टैंड, यात्रियों में रोष

नगर निगम ने मामले में कार्रवाई काआश्वासन दिया है. ध्यान रहे कि वार्ड 27 के हार्डको मोड़ के पास एक मिठाई की दुकान है, जिसके बगल में दुर्गापुर नगर निगम का यात्री प्रतीक्षालय व बस स्टैंड है.

बस स्टैंड में मुसाफिर कम, जलपान करते ग्राहक ही दिखते हैं ज्यादा

नगर निगम ने दिया कार्रवाई का भरोसा

दुर्गापुर. शहर के विधाननगर स्थित हार्डका मोड़ के पास नगर निगम का यात्रियों के लिए बना बस स्टैंड अब मिठाई की दुकान बन कर रह गया है. इससे बस पकड़ने वाले यात्रियों में मिठाई दुकान के मालिक हलवाई के खिलाफ नाराजगी है.

नगर निगम ने मामले में कार्रवाई काआश्वासन दिया है. ध्यान रहे कि वार्ड 27 के हार्डको मोड़ के पास एक मिठाई की दुकान है, जिसके बगल में दुर्गापुर नगर निगम का यात्री प्रतीक्षालय व बस स्टैंड है. मिठाई की दुकान यात्री प्रतीक्षालय का उपयोग काफी समय से कर रहा है. पड़ाव में बनाए गए यात्रियों की सीटों पर मिठाई दुकान वाला संदेश, लौंग, गाजा , कचूरी, लड्डू सहित विभिन्न तरह की मिठाइयां रख देते हैं. यात्रियों का आरोप है कि मिठाई दुकान वाला मिठाई खरीदने आए ग्राहकों को प्रतीक्षा कक्ष में बिठाकर उन्हें मिठाई, समोसा, कचौरी खाने के लिए जगह देते है. जिससे आम यात्रियों को परेशानी होती है. जब लोग बस पकड़ने के लिए बस पड़ाव पहुंचते हैं तो पड़ाव के भीतर मिठाइयों का ढेर एवं ग्राहकों को खाते देख देख उन्हें विवश होकर बस का इंतजार धूप में खड़ा होकर करना पड़ता है.

स्थानीय निवासी दीपक कुमार पासवान ने कहा कि मिठाई दुकान के मालिक को कई बार पड़ाव से मिठाइयों को हटाने के लिए कहने के बावजूद पड़ाव खाली नहीं किया जाता है. इस मामले को लेकर प्रशासन से भी कई बार शिकायत की गई है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

बस स्टैंड पर हलवाई के दखल से आम यात्रियों को बेहद परेशानी हो रही है. इसे लेकर भाजपा विधायक लक्ष्मण घरुई ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरे दुर्गापुर पर तृणमूल नेताओं का कब्जा है. पूर्व पार्षद इन मिठाई दुकानों से वसूली करते हैं. यही कारण है कि दुकान मालिक बस यात्री प्रतीक्षालय दखल कर उपयोग कर रहा हैं. इस बाबत दुकान मालिक गौतम बटब्याल ने कहा कि बांग्ला नववर्ष को लेकर दुकान में काम चल रहा है. इसलिए मिठाइयों को बस स्टैंड में रखा गया है. यात्री प्रतीक्षालय को साफ रखा जाता है. लिहाजा मिठाइयां व दुकान का सामान को वहां रखा गया है. निगम की प्रशासक मंडली सदस्य राखी तिवारी ने कहा कि इस तरह यात्रियों का बस पड़ाव को मिठाइयों से भर देना गलत है. जल्द ही मामले में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel