डॉ आंबेडकर जयंती पर हो रही थी रैली, घायलों में दो की हालत गंभीर रानीगंज. डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को आयोजित एक रैली में भाग लेने जा रहे लोगों से भरी इसीएल की बस राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच) -19 पर पंजाबी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चिंचुरिया से सांकतोड़िया जा रही बस पंजाबी मोड़ के समीप चूनाभट्टी के पास खड़े डंपर के पिछले हिस्से से भिड़ गयी. हादसे में बस चालक समेत कुल सात सवार जख्मी हो गये. बस में सवार छह यात्री रामसकल शर्मा, अरुण रुइदास, सुनील रुइदास, संजय माझी और टाप्स रुइदास – को हल्की चोटें आयीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. दुर्घटना में बस चालक व एक अन्य यात्री को गहरी चोट आयी है दोनों को रानीगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी गयी है. बताया जा रहा है कि बस चिंचुड़िया से बच्चों व महिलाओं को लेकर सांकतोड़िया स्थित इसीएल के सांकतोड़िया क्षेत्र में आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. बस में विभिन्न स्कूलों के छात्र भी सवार थे, जिनमें से चार बच्चे और एक महिला भी इस हादसे में घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, रानीगंज थाने की पंजाबी मोड़ चौकी की पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद, मौके पर खड़ा डंपर चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और फरार डंपर चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे लोगों के उत्साह को फीका कर दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है