श्यामबांध इलाके की घटना मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी आसनसोल / बर्नपुर. हीरापुर थाना क्षेत्र के श्यामबांध इलाके में सलमान मुड़ी फैक्टरी के पास शिवाजी मैदान के समीप एक बंद कार से अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद पूरे बर्नपुर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. बताया गया कि श्यामबांध निवासी पवन दुबे शनिवार शाम को बारी मैदान स्थित शनि मंदिर जा रहे थे. रास्ते में जब वह अपनी कार के पास पहुंचे तो विंडो कांच पर धुंधले निशान देखकर उन्होंने कार की जांच की. कार का सामने का दरवाजा पहले से खुला हुआ था. जब उन्होंने भीतर झांका तो गद्दे पर एक अधेड़ व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था. शव की पहचान नहीं, इलाके में दहशत : पवन दुबे ने तुरंत अपने पड़ोसी को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी गयी. हीरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पायी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. पवन दुबे ने बताया कि वह व्यक्ति कौन था, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी कार हमेशा लॉक रहती है और वे शनिवार को पूजा के लिए जा रहे थे, तभी यह घटना सामने आयी. कार के शीशे पर धुंधले निशान देखकर उन्हें लगा कि कहीं से टूट गया होगा, लेकिन दरवाजा खोलते ही वह हैरान रह गये. सूत्रों के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी. घटना के दिन देर रात उसे शिवाजी मैदान इलाके में घूमते देखा गया था. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह व्यक्ति कार के भीतर कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई. पुलिस मामले की सभी पहलुओं से गंभीरता से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

