रानीगंज. दो दिन पहले दामोदर नदी के मेजिया घाट पर नहाने गया ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के कुनस्तोड़िया कोलियरी का कर्मचारी अभिजीत मंडल (32) डूब कर लापता हो गया था. शुक्रवार सुबह उसका शव बरामद कर लिया गया. पश्चिम बर्दवान डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने शुक्रवार को सुबह लगभग 5:00 बजे दामोदर नदी से अभिजीत का पार्थिव शरीर बरामद किया. गौरतलब है कि बुधवार को अभिजीत अपने चार अन्य दोस्तों के साथ दामोदर नदी में नहाने आए थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. घटना की सूचना मिलते ही बल्लभपुर चौकी और बांकुड़ा जिले के मेजिया थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अभिजीत की तलाश शुरू की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका था. हालांकि बचाव कार्य में देरी होने के कारण अभिजीत के परिवार और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया था. इस नाराजगी के चलते गुरुवार को लोगों ने रानीगंज-बांकुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 60 पर अवरोध भी किया, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था. घटना की गंभीरता को देखते हुए रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी भी गुरुवार शाम को मेजिया में दामोदर नदी घाट पहुंचे और उन्होंने बचाव कार्यों का जायजा लिया था. विशेषज्ञ बचाव दल की मदद से लगातार अभिजीत की तलाश जारी थी और आखिरकार शुक्रवार सुबह उन्हें सफलता मिली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा के सम्मेलनी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. अभिजीत की असामयिक मौत से कुनस्तोड़िया कोलियरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

