एक छात्र व एक प्रोफेसर अस्पताल में भर्ती, बाकी दो छात्रों की करायी गयी मरहम-पट्टी लैब में चूक से हो गया धमाका, जख्मी प्रोफेसर की हालत गंभीर दुर्गापुर. मंगलवार को शहर के गांधी मोड़ पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(एनआइटी) की लैबोरेटरी में मेकैनिकल विभाग के प्रोफेसर की देखरेख में रसायनों पर प्रयोग के दौरान धमाका होने से तीन छात्रों समेत चार लोग झुलस गये. मैकेनिकल विभाग के बुरी तरह झुलसे प्रोफेसर इंद्रजीत बसाक व छात्र आकाश मांझी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य छात्रों को मरहम-पट्टी के बाद घर भेज दिया गया. प्रोफेसर सिटी सेंटर के रिकॉल पार्क एवं आकाश मांझी आसनसोल का रहनेवाला है. दोनों घायलों को निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है. कॉलेज में विस्फोट होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी. घटना के बाद कॉलेज के अधिकारी व छात्रों में भय समा गया है. एनआइटी से जुड़े सूत्रों की मानें, तो मंगलवार सुबह कॉलेज के लेबोरेटरी में मेकैनिकल विभाग में छात्रों के साथ थर्माइट वेल्डिंग पर शोध चल रहा था. तभी अचानक विस्फोट हो गया. जिससे रासायनिक रिसाव से प्रोफेसर व छात्र झुलस गये. दोनों को दुर्गापुर के गांधी मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों को आइसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है. हालाँकि प्रोफेसर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. फाइनल इयर का छात्र देवब्रत हेम्ब्रम ने बताया कि लैब में शोध चल रहा था. तभी धमाका हुआ है. एनआइटी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कृष्ण रॉय ने कहा कि हादसा में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. जरूरत पड़ी, तो उसे बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है