27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाइकोर्ट से अनुमति मिलने पर बंकोला में भाजपा की हुई रैली व सभा

पहले तो रैली करने की अनुमति थाने की पुलिस नहीं दे रही थी.

पांडवेश्वर. पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के बंकोला में भाजपा की रैली व सभा हो गयी. इसके लिए कलकत्ता हाइकोर्ट से भगवा पार्टी को अनुमति लेनी पड़ी. पांडवेश्वर के छौरा अंचल के बंकोला में मसान धौड़ा से निकली भाजपा की रैली बंकोला दुर्गा पंडाल के पास जाकर विरोध सभा में तब्दील हो गयी. रैली के बाद दुर्गा पंडाल के पास पहुंच कर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया, इस दौरान पांडवेश्वर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी, भगवा पार्टी के जिला सभापति देवतनु भट्टाचार्य, मंडल-2 सभापति बेणुधर मंडल, उमेश मिश्रा, संजय यादव, विकास बाद्यकर, प्रह्लाद साव और अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए, जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि पांडवेश्वर में अच्छा माहौल बनाने और आम लोगों में मन से डर व भय के साये को मिटाने के लिए यह रैली निकाली गयी. पहले तो रैली करने की अनुमति थाने की पुलिस नहीं दे रही थी. फिर इसके लिए हाइकोर्ट जाने पर वहां से इजाजत मिली और यह रैली व सभा की गयी. जितेंद्र तिवारी ने दावा किया कि भगवा पार्टी से तृणमूल के लोग एकदम डरे हुए हैं. आरोप लगाया कि पांडवेश्वर के विधायक के कहने पर पुलिस यहां भाजपा को रैली व सभा करने की इजाजत नहीं दे रही थी. बाध्य होकर भाजपा हाइकोर्ट गयी, जहां से अनुमति मिलने पर बंकोला में रैली की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel