23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Election 2021: चुनाव से पहले बंगाल भाजपा ने शुरू किया ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihar Vajpayee) की जयंती पर अपने बूथ को मजबूत करने का बड़ा अभियान शुरू किया गया. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ (Mera Booth Sabse Majboot) अभियान के तहत राज्य के 75,000 से ज्यादा बूथ अध्यक्षों से पार्टी के नेता सीधे संपर्क करेंगे. उन्हें बूथ मैनेजमेंट के लिए जानकारी और साधन दोनों उपलब्ध करवायेंगे.

दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अपने बूथ को मजबूत करने का बड़ा अभियान शुरू किया गया. ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत राज्य के 75,000 से ज्यादा बूथ अध्यक्षों से पार्टी के नेता सीधे संपर्क करेंगे. उन्हें बूथ मैनेजमेंट के लिए जानकारी और साधन दोनों उपलब्ध करवायेंगे.

भाजपा मानकर चल रही है कि अगर जमीनी स्तर पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का तिलिस्म तोड़ना है, तो जमीनी नेटवर्क को और मजबूत करना ही होगा. बूथ स्तर पर तैयारी करनी होगी. पार्टी का यह अभियान फिलहाल तीन दिन चलेगा. इस दिन पार्टी नेता शिव प्रकाश ने जिले के बूथ लेवल के नेताओं और कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया.

उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि अब हमारे लिए परीक्षा की घड़ी आ गयी है. जिस तरह परीक्षा के आखिरी दिनों में पूरी शक्ति लगानी पड़ती है, हमें वैसे ही काम करना होगा. बूथ के सिपाहियों की ताकत से नये भारत का संकल्प सिद्ध होने वाला है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जायें और सरकार की योजनाओं से जिन्हें लाभ मिला, उनसे मिलें.

Also Read: टूट जायेगा गठबंधन! कांग्रेस में उठी ‘लीडर ऑफ लीडर्स’ अधीर चौधरी को मुख्यमंत्री घोषित करने की मांग

कहा गया है कि उनके घर, दुकान व वाहन पर भाजपा का झंडा लगायें. पहली बार मतदान करने वाले वोटरों को जोड़ें. उन्हें पार्टी की रीति-नीति समझायें और उनसे संवाद बनाये रखें. इस दिन दुर्गापुर के दोनों विधानसभा के बूथ अध्यक्षों को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत सम्मानित किया गया. इस दौरान बूथ अध्यक्षों को एक किट दी गयी. इसमें उनके पद के साथ वाला एक नेम प्लेट था.

इतना ही नहीं, उस किट में उनके घरों के लिए पार्टी के झंडे, उनके वाहनों के लिए स्टिकर और मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से उनके नाम लिखा एक खत भी था. इसमें इस बात का जिक्र था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका रोल कितना महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.

Also Read: बंगाल, झारखंड व बिहार की 28 ट्रेनों को मार्च 2021 तक एक्सटेंशन, इस्लामपुर-हटिया स्पेशल 1 व 2 जनवरी को रद्द

इस बारे में पार्टी के जिला सचिव अभिजीत दत्त ने कहा कि इस अभियान से बूथ कमेटियों और कार्यकर्ताओं का हौसला और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. इस अभियान से वह जमीनी स्तर पर ज्यादा दिखेगी, जिससे वह सशक्त होगी. दूसरों राज्यों की तुलना में इस राज्य में बूथ मैनेजमेंट बहुत ही अहम और पिछले 10 वर्षों में टीएमसी ने पूरे राज्य में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं का बहुत ही मजबूत नेटवर्क तैयार कर रखा है.

इसलिए, भाजपा उसे कड़ी टक्कर देने के लिए बूथ स्तर पर अपने को मजबूत कर रही है. ज्ञात हो कि दुर्गापुर पूर्व विधानसभा में 286 और पश्चिम विधानसभा में 298 बूथ हैं.

Also Read: Bengal Election 2021: क्रिसमस से पहले रणक्षेत्र में बदला कूचबिहार का माथाभांगा, तृणमूल-भाजपा में तीन जगह हुआ संघर्ष

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें