आसनसोल.
आसनसोल कोर्ट मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय से भाजपा के प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुख़र्जी ने बर्नपुर सेनरेले रोड की बदहाली और कई अन्य मुद्दों को लेकर आसनसोल नगर निगम, जिला परिषद, एडीडीए व राज्य सरकार को जम कर कोसा. उन्होंने बर्नपुर-सेनरेले रोड की अविलंब मरम्मत कराने के लिए जिलाधिकारी एस पोन्नमबलन को मेल किया है. यही नहीं, उन्हो़ंने निगम, जिला परिषद, एडीडीए समेत राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों पर नागरिक सेवाएं देने में कथित ढिलाई को लेकर कई गंभीर आरोप लगाये. कहा कि कुछ दिनों पहले आसनसोल जुबली मोड़ से लेकर स्कॉब गेट तक मरम्मत के लिए पिचिंग को मशीन से हटाने का कार्य शुरू किया गया, लेकिन उसे दो हफ्ते पहले अधूरा छोड़ दिया गया. दो सप्ताह से अधिक का समय बीत गया, पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया है. इससे उक्त बदहाल सड़क पर आये दिन हादसे हो रहे हैं. सड़क पर भारी मालवाहनों की आवाजाही से धूल, मिट्टी के उड़ने से इलाके का वातावरण तो दूषित हो गया है. साथ ही राहगीरों केा भारी परेशानी हो रही है. उक्त विषय को लेकर उन्होंने पश्चिम बर्दवान के जिलाधिकारी को ई-मेल के जरिये अपील की है. अपने आवेदन में उन्होंने बदहाल सड़क की तस्वीरें भी साझा की है. उन्होंने अविलंब सड़क के मरम्मत कार्य को शुरू करवाने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने आसनसोल नगर निगम में केंद्र सरकार की योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आई करोड़ों रुपये के घोटाला होने का आरोप लगाया है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) केन्द्र सरकार का एक कार्यक्रम जो शहरी गरीबों के लिए आजीविका के अवसर पैदा करना है. मिशन का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों को सशक्त बनाना है. विशेष रूप से महिलाओं को ताकि वे अपनी आजीविका में सुधार कर सकें. मिशन शहरी गरीबों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करता है ताकि वे बाजार की मांगों के अनुरूप कौशल विकसित कर सकें.शहरी गरीबों को स्वरोजगार उद्यम स्थापित करने और चलाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है. जैसे कि ऋण सुविधा, मिशन शहरी गरीबों को मजदूरी रोजगार के अवसरों तक पहुंच प्रदान करने का भी प्रयास करता है. मिशन में शहरी बेघरों के लिए आश्रय और अन्य आवश्यक सेवाओं की सुविधा देने का भी प्रावधान है. सड़क किनारे फुटपाथ विक्रेताओं को उभरते बाजार के अवसरों तक पहुंच के लिए उपयुक्त स्थानों, संस्थागत ऋण और सामाजिक सुरक्षा सुविधा प्रदान करता है. आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत आने वाली किसी भी वार्ड में इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति को ना तो कोई लाभ मिला और ना ही कोई व्यक्ति इस योजना के बारे में जान पाया है. इस योजना के तहत निगम में आये करोड़ों रुपए के फंड खर्च भी हो गये. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि वह पैसे गये, तो कहां गये. जिसका जवाब किसी के पास नहीं है. भाजपा नेता कृषनेन्दु मुख़र्जी ने कहा निगम द्वारा किया गया करोड़ों का यह घोटाला कोई नई बात नही है. ऐसे कई घोटाले हैं. जिन घोटालों को वह बारी -बारी उठाएंगे और जनता के सामने लायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है