13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल को बांटने की साजिश रच रही भाजपा : कालिदास

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को बांटने की साजिश रच रही है. मंगलवार को तृणमूल के बरजोड़ा प्रखंड अध्यक्ष कालिदास मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘जमींदार भाजपा’ और उसके ‘दलाल संगठन बंग भाजपा’ राज्य को बांटने की योजना बना रहे हैं.

बांकुड़ा.

तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को बांटने की साजिश रच रही है. मंगलवार को तृणमूल के बरजोड़ा प्रखंड अध्यक्ष कालिदास मुखर्जी ने कहा कि दिल्ली की ‘जमींदार भाजपा’ और उसके ‘दलाल संगठन बंग भाजपा’ राज्य को बांटने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने इल्जाम लगाया कि भाजपा के इशारे पर ही भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) ने एसआईआर प्रक्रिया शुरू की है.

चार स्थानों पर लगाये गये मतदाता रक्षा शिविर

राज्य में मंगलवार से एसआईआर प्रक्रिया की शुरुआत के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस ने बीएलए-2 के साथ मिलकर बरजोड़ा विधानसभा क्षेत्र के दामोदर नदी किनारे चार स्थानों — बरजोरा चौमाथा, बेलियातोड़, मनाचार और अमरकानन — में ””बंगाल मतदाता रक्षा शिविर”” आयोजित किए. इन शिविरों का निरीक्षण विधायक आलोक मुखर्जी और प्रखंड अध्यक्ष कालिदास मुखर्जी ने किया. विधायक मुखर्जी ने बताया कि शिविरों में बीएलए कार्यकर्ताओं ने एसआईआर और गणना प्रपत्र भरने से संबंधित लोगों के सवालों के जवाब दिए और नमूना फॉर्म भरकर मदद की.

भाजपा पर बड़ा हमला

तृणमूल कांग्रेस के बरजोड़ा प्रखंड अध्यक्ष कालिदास मुखर्जी ने कहा कि भाजपा, वैध मतदाताओं को सूची से बाहर कर एनआरसी लागू करना चाहती है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब बाकी 12 राज्यों में एसआइआर नहीं किया जा रहा है, तो सिर्फ बंगाल में ही क्यों. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल का एक भी वैध मतदाता सूची से बाहर हुआ, तो अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस बड़ा आंदोलन छेड़ेगी. जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी बंगाल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.

भाजपा का पलटवार

इस पर भाजपा के विष्णुपुर सांगठनिक जिलाध्यक्ष सुजीत अगस्ती ने कहा कि तृणमूल को अब समझ आ गया है कि इस बार “भूत मतदाता ” सूची से बाहर हो जाएंगे. एक बार एसआईआर पूरी हो गई, तो तृणमूल का खेल खत्म हो जाएगा. इसलिए उनके नेता बौखलाए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel