पुरुलिया. जिले के टामना थाना क्षेत्र के पुरुलिया-मानबाजार सड़क से लगे गोविंदपुर गांव के पास बाइक से हुए हादसे में उसके सवार चालक की मौत हो गयी. उसका नाम अजय मिश्र (25) और ठिकाना चाकलतोड़ गांव बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को अजय अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तालतोल हॉट से अपने घर लौट रहा था, रास्ते में गोविंदपुर गांव के पास उसकी बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से भिड़ गयी. इसमें वह बुरी तरह आहत हो गया. स्थानीय लोग घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां से उसे पुरुलिया गवर्नमेंट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने पर इलाज के दौरान रविवार रात युवक की मौत हो गयी. सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की छानबीन में पुलिस लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है