21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंद गोपाल मुखर्जी की 100वीं जयंती पर कार्यक्रम शुरू

शहर के प्रणेता और दिवंगत पूर्व सांसद आनंद गोपाल मुखर्जी की 100वीं जयंती पर आनंद गोपाल मुखर्जी मेमोरियल सोसायटी की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

दुर्गापुर.

शहर के प्रणेता और दिवंगत पूर्व सांसद आनंद गोपाल मुखर्जी की 100वीं जयंती पर आनंद गोपाल मुखर्जी मेमोरियल सोसायटी की ओर से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जो 25 से 30 नवंबर तक चलेंगे. पहले दिन भिरंगी स्थित शिशु उद्यान में उनकी प्रतिमा पर माल्यदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. उसके बाद उनकी याद में बाइक रैली निकाली गयी, जो शिशु उद्यान से लेकर सिटी सेंटर, भगत सिंह मोड़, स्टील मार्केट, पांच माथा मोड़ होते हुए वापस शिशु उद्यान पहुंची.

रैली में शहर के विभिन्न इलाकों से सैकड़ों बाइकर्स शामिल हुए. आयोजकों ने बताया कि आनंद गोपाल मुखर्जी सही मायनों में श्रमिकों के मसीहा थे और 1925 से 2025 तक 100 वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में इस बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं. आगे स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर, चित्रांकन प्रतियोगिता सहित कई सेवामूलक गतिविधियां होंगी. कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष डॉ सुशील भट्टाचार्य, सचिव हिरण्मय राय, उपाध्यक्ष अनिंदिता मुखर्जी और कार्यकारी अध्यक्ष अपूर्व मुखर्जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel