बर्दवान/पानागढ़.
राज्य के मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार भारत निर्वाचन आयोग(इसीआइ) के साथ मिल कर मतदाता-सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) की आड़ में यहां दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है. वे मंगलवार को पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. मंच पर तृणमूल के जिला स्तर के अन्य नेता व जन-प्रतिनिधि भी मौजूद थे.भाजपा की राजनीति पर हमला
मंत्री ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस सरकार के साथ है. केंद्र सरकार जितना भी भय दिखाने की कोशिश करे, यहां की जनता का ममता बनर्जी पर अटूट विश्वास है, जो किसी हाल में नहीं डिगेगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा के मंसूबे वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में भी पूरे नहीं होंगे. कभी हिंदू–मुस्लिम, कभी भारत–पाकिस्तान और कभी धर्म–जाति के नाम पर लोगों को बांटने की राजनीति बंगाल में सफल नहीं होगी. मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवींद्रनाथ चटर्जी और जिला स्तर के अन्य नेता व जन-प्रतिनिधि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

