शेख साबिर को पुरुलिया रेलवे स्टेशन से अरेस्ट किया गया पुरुलिया. दिल्ली के कीर्ति नगर थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को हुई चोरी की घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने संयुक्त प्रयासों से एक आरोपी को पुरुलिया से गिरफ्तार किया है. इस घटना में 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 1,64,000 रुपये की नकदी चोरी हुई थी. दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान हुई, जिनमें से एक आरोपी, शेख साबिर, दिल्ली के कीर्ति नगर थाना क्षेत्र का निवासी था, जबकि उसका पैतृक घर पश्चिम बंगाल के हल्दिया जिले के सुताहाटा में था. घटना के बाद दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली कि शेख साबिर 29 अप्रैल को अपने परिवार के साथ आनंद विहार से हल्दिया ट्रेन द्वारा हल्दिया के लिए रवाना हो चुका था. पुरुलिया आरपीएफ की तत्परता और कार्रवाई ः दिल्ली पुलिस ने इस सूचना के आधार पर पुरुलिया आरपीएफ से संपर्क किया और पूरी घटना की जानकारी दी. साथ ही, शेख साबिर का फोटो भी भेजा गया. 30 अप्रैल की रात जैसे ही ट्रेन पुरुलिया पहुंची, पुरुलिया आरपीएफ के खुफिया विभाग और अन्य अधिकारियों ने ट्रेन में छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान शेख साबिर के भाई और पत्नी को गिरफ्तार किया गया, लेकिन शेख साबिर ने खुद को बचाने के लिए नजारा लिया. हालांकि, ट्रेन में शेख साबिर का मोबाइल लोकेशन ट्रैक होने पर आरपीएफ ने सफेद पोशाक में अपने अधिकारियों को ट्रेन में भेज दिया. जैसे ही शेख साबिर बाथरूम से बाहर निकला, आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया और चांडिल स्टेशन पर उतरने के बाद उसे पुरुलिया लाया गया. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लिया ः घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम पुरुलिया पहुंची और आरोपी को पुरुलिया अदालत में पेश किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे ट्रांजिट रिमांड पर लिया और अपने साथ दिल्ली ले गयी. यह घटना दिल्ली पुलिस और पुरुलिया आरपीएफ की तत्परता और संयुक्त कार्रवाई का एक बेहतरीन उदाहरण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

