बांकुड़ा.
अश्लीलता एवम छेड़छाड़ के आरोप में बांकुड़ा जीआरपी द्वारा पुरुलिया जिले के सीधू कान्हु विश्वद्यालय के प्रोफेसर सुमन पाल(47) को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को बुधवार को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत द्वारा आरोपी को सात दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक सुमन पाल जो कोलकाता के बागुईहाटी का निवासी है बीते 26 मई को हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस से पुरुलिया आ रहा था. उसी एसी कोच में पुरुलिया देबेन महतो मेडिकल कॉलेज की एक चिकित्सक प्रोफेसर भी सफर कर रहीं थीं. आरोप है कि विष्णुपुर स्टेशन के नजदीक आरोपी ने उनके साथ छेड़खानी व अश्लीलता की. पीड़िता ने बांकुड़ा जीआरपी में प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. तब से ही आरोपी फरार था. सोमवार की रात जीआरपी ने हावड़ा से आरोपी को गिरफ्तार किया. उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है