15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच-19 पर सेब से भरा ट्रक पलटा भीड़ ने की लाखों के माल की लूट

नेशनल हाईवे 19 पर सोमवार की सुबह आसनसोल-धनबाद राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सेब से लदा एक ट्रक मरीचकोटा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया.

आसनसोल.

नेशनल हाईवे 19 पर सोमवार की सुबह आसनसोल-धनबाद राजमार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सेब से लदा एक ट्रक मरीचकोटा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक के पलटते ही उस पर लदे सैकड़ों कार्टन सड़क पर बिखर गये, जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ सेब लूटने के लिए उमड़ पड़ी.

मदद की जगह लूट का ”तांडव”

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद चालक और खलासी लोगों से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी सुरक्षा की बजाय सेब लूटने को प्राथमिकता दी. चंद मिनटों में ही बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग तक थैले, बाल्टी और झोले लेकर मौके पर पहुंच गये. कोई सेब के कार्टन उठा रहा था, तो कोई सड़क पर गिरे सेब बटोरने लगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ट्रक महाराष्ट्र के नासिक से रवाना हुआ था और पूर्वोत्तर भारत के बाजारों में सेब की आपूर्ति के लिए जा रहा था. ट्रक में लगभग 20 टन सेब लदे थे, जिनमें से लगभग आधे कार्टन सड़क पर फैल गये थे.

बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा

ट्रक चालक ने बताया कि अचानक सामने आये एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना के बाद चालक और खलासी ने स्थानीय लोगों से मदद की अपील की, लेकिन जल्द ही भीड़ ने ट्रक को घेर लिया और सेब लूटने लगी. ट्रक मालिक अशोक कुमार मिश्रा की सूचना पर जब तक आसनसोल नॉर्थ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आधे से ज्यादा कार्टन गायब हो चुके थे.

”मानवता मर चुकी है”, पुलिस जांच शुरू

ट्रक मालिक अशोक कुमार मिश्रा ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद लोगों ने मदद करने के बजाय लूट मचा दी. उन्होंने कहा, “मानवता मर चुकी है. ” उन्होंने बताया कि बीमा होने के बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में माल की चोरी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से लूट की जांच और मुआवजे की मांग की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और लोगों को हटाया. आसनसोल नॉर्थ थाना के प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों और लोगों द्वारा बनाये गये मोबाइल वीडियो के आधार पर लूट में शामिल लोगों की पहचान करेगी. पुलिस ने अपील की है कि जो भी लोग सड़क से सेब उठाकर ले गये हैं, वे उसे वापस जमा करें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel