15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्दवान. पूर्व स्थली में बोरों में बंद मिले आधार कार्ड

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पिला अंचल के वीलेरपाड़ इलाके के पास मौजूद जलाशय से बुधवार सुबह तीन बस्ते में मौजूद सैकड़ों की तादाद में आधार कार्ड मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी है.

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के पूर्वस्थली उत्तर विधानसभा क्षेत्र के पिला अंचल के वीलेरपाड़ इलाके के पास मौजूद जलाशय से बुधवार सुबह तीन बस्ते में मौजूद सैकड़ों की तादाद में आधार कार्ड मिलने की घटना के बाद उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी है. इतनी संख्या में मिले आधार कार्ड को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी सकते में है. भाजपा के नेताओं का आरोप है कि जो भी आधार कार्ड मिले हैं वे सभी एक समुदाय के लोगों के नाम के हैं. एसआइआर के शुरू होने के दूसरे दिन ही सुबह जलाशय के पास से स्थानीय मछुआरों ने उक्त बस्ते को देखा. संदेह होने पर जब बस्ते को खोला गया तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गयीं.

सभी बस्तों में आधार कार्ड मौजूद थे. यह जांच का विषय है कि इतनी संख्या में ये आधार कार्ड यहां कैसे पहुंचे. किन लोगों ने ये आधार कार्ड यहां फेंका है. एसआइआर के शुरू होने के बाद दूसरे दिन ही ये आधार कार्ड यहां कैसे पहुंचे. समस्त आधार कार्ड एक विशेष समुदाय के लोगों के नाम के हैं. पुलिस ने मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये समस्त आधार कार्ड फर्जी रूप से बनाये हुए लगते है. बांग्लादेश से आये लोगों के ही ये आधार कार्ड हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel