महिला अधिकारों को लेकर जगह-जगह निकली रैली, बंटी मिठाइयां तथा फाइलें
हरिपुर : अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तृणमूल महिला कांग्रेस जामुड़िया ब्लॉक दो ने खासकेंदा दुर्गास्थान से रैली निकाली. इसमें लगभग पांच हजार महिलाओं ने हिस्सा लिया. रैली खासकेंदा से शुरू हुयी और न्यूकेंदा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्रावणी मंडल ने कहा िक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महिलाओं को पुरूषों के बराबर अधिकार दिलाया है. राज्य में महिलाएं पूरी आजादी के साथ रहती हैं. उन्होंने अपनी अलग पहचान बनायी है.
वे खुद महिला नेत्री होने के नाते महिलाओं के हक के िलये हमेशा तत्पर रहती है. सभा को जामुड़िया पंचायत समिति के सहसभापति संतना मंडल, जामुड़िया ब्लॉक दो की अध्यक्ष पॉली बागची तथा तृणमूल कांग्रेस जामुिड़या ब्लॉक दो के अध्यक्ष प्रदीप बनर्जी आदि ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत समिति के सहसभापति उदीप सिंह, जगदेव यादव, असित मंडल, संदीप बनर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. पांडेशवर एरिया के खुट्टाडीह ओसीपी कार्यालय में महिला दिवस पर महिलाओं को मिठाई और फाइलें भेंट की गयीं. इस अवसर पर अभिकर्ता जयदीप दां, कािर्मक प्रबंधक मंजूर आलम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. हरिपुर में भी महिला दिवस पर रैली निकाली गयी.
बांकुड़ा में रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम
बांकुड़ा. जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आलोचना सभा, रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन िकया गया. जिलाप्रशासन ने बांकुड़ा रवीन्द्र भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. मौके पर आलोचना सभा आयोिजत की गयी. जिले में महिलाओं के विकास के िलये विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौराम सभाधिपति अरुप चक्रवर्ती, सांसद सौमित्र खान, जिलाशासक मौमिता गोदारा बसु, डीपीएससी चेयरमैन रिंकू बंद्योपाध्याय समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल हुयीं. दूसरी तरफ, बरजोड़ा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाली गयी. इसमें स्कूली छात्राएं उपस्थित हुयी.
रानीगंज ब्लॉक महिला तृणमूल ने निकाला जनचेतना जुलूस
रानीगंज. रानीगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जनचेतना जुलूस निकाला. रानीगंज की परिक्रमा करते हुये कोरोनेशन हाल के पास जाकर समाप्त हुआ. नेतृत्व महिला संगठन की सीमा सिंह ने की. इसमें बोरो चेयरमैन संगीता सारधा, पार्षद श्यामा उपाध्याय, पार्षद प्रतिभा मुखी आदि उपस्थित थे. पार्षद सीमा सिंह ने बताया िक महिलाओं को जागृत करने के लिए महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर जुलूस निकाला गया. महिलाओं को जागरुक करने, अधिकार तथा उनकी क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गयी. दूसरी ओर, जामुिड़या ब्लॉक टीएमसी ने थाना मोड़ से जुलूस निकाला. इसमें पार्षद पंपाचंद भट्टाचार्य, गीता रायचौधरी, श्रावणी अधिकारी जामुिड़या ब्लॉक अध्यक्ष साधन राय, शेख दिलदार, अब्दुल हाउस आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.