Advertisement
ठेका श्रमिकों को कारखानों में जाने से रोका, किया प्रदर्शन
अंगदपुर, रातुिरया के कल-कारखानों में बाहरी युवकों की बहाली का िवरोध िनवािसयों का आरोप वादे से मुकरते हुए प्रबंधन मनमाने ढंग से कर रहा िनयुक्तियां दुर्गापुर. अंगदपुर, रातुरिया के निजी कल-कारखानों में बाहरी लोगों की नियुक्ति के िखलाफ बुधवार को स्थानीय िनवािसयों ने जमकर बवाल काटा. सुबह प्रथम पाली में काम करने जा रहे ठेका […]
अंगदपुर, रातुिरया के कल-कारखानों में बाहरी युवकों की बहाली का िवरोध
िनवािसयों का आरोप वादे से मुकरते हुए प्रबंधन मनमाने ढंग से कर रहा िनयुक्तियां
दुर्गापुर. अंगदपुर, रातुरिया के निजी कल-कारखानों में बाहरी लोगों की नियुक्ति के िखलाफ बुधवार को स्थानीय िनवािसयों ने जमकर बवाल काटा. सुबह प्रथम पाली में काम करने जा रहे ठेका कर्मियों को प्लांट में प्रवेश करने से रोक िदया. उन्हें काम पर न आने की चेतावनी दी.
उल्लेखनीय है िक अंगदपुर, रातुरिया, पुरषा में वर्ष 1995 के बाद से दो दर्जन से अधिक निजी कल-कारखाने स्थािपत िकये गये. उस दौरान कारखाना मािलकों ने 40 फीसदी स्थानीय युवकों को रोजगार देने पर सहमति जताई थी. हालांिक इतने वर्षों में एक-एक कर कई प्लांट बंद हो गये. वर्तमान समय में 14 से 15 प्लांटों में उत्पादन कार्य चल रहा है. स्थानीय िनवािसयों का आरोप है िक वादे से मुकरते हुये प्रबंधन मनमाने ढंग से िनयुक्तियां कर रहा है.
स्थानीय युवकों को तवज्जों न देकर बाहर से युवकों को लाकर िनयुक्त िकया जा रहा है.बाकुड़ा, पानागढ़ ,अंडाल सहित दूसरे क्षेत्र के लोगों को तवज्जों दी जा रही है. नाराज िनवािसयों ने कहा िक प्रबंधन को अपने आश्वासन के तहत 40 फीसदी स्थानीय युवकों को िनयुक्त करना होगा अन्यथा बाहरी लोगों को काम करने नहीं िदया जायेगा. 37 नंबर वार्ड कमिटी के सचिव अशोक दत्त ने बताया कि संगठन ने कोई आदेश नहीं दिया है. सभी अंगदपुर, रातुरिया, पुरसा के स्थानीय बेरोजगार युवक है. उनसे संपर्क कर स्थिति को समझने की कोिशश की जा रही है. नियुक्ति की मांग पर ही युवकों ने ठेका कर्मियों को प्लांट मे जाने से रोक िदया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement