Advertisement
मेयर जितेंद्र तिवारी सहित 125 लोगों ने किया रक्तदान
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के समक्ष आसनसोल नगर निगम और आसनसोल जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर और दिव्यांगों के लिए जांच शिविर लगाया गया. कैंप में 125 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान करनेवाले मेयर जितेंद्र तिवारी को पार्षद भृगु ठाकुर ने बैच और उत्तरी पहनाया. तृणमूल जिलाध्यक्ष वी श्विदासन […]
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम मुख्यालय के समक्ष आसनसोल नगर निगम और आसनसोल जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर और दिव्यांगों के लिए जांच शिविर लगाया गया. कैंप में 125 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान करनेवाले मेयर जितेंद्र तिवारी को पार्षद भृगु ठाकुर ने बैच और उत्तरी पहनाया. तृणमूल जिलाध्यक्ष वी श्विदासन भी उपस्थित थे.
रक्तदाताओं को बैच और उत्तरी पहनाते हुए मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा आयोजित रक्त दान शिविर को आसनसोल के निवासियों का अपार समर्थन मिला है.
जनहित में किये गये हर कार्य को आम लोगों का समर्थन मिलता है और हर गलत काम का विरोध किया जाता है. उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम अब बुनियादों परिसेवाओं यथा पानी, बिजली, सडक तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि समाजसेवा मूलक कार्यो के साथ जूडकर अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाह के प्रति भी तत्पर है. रक्तदान को आंदोलन बताते हुए मेयर श्री तिवारी ने कहा कि मानवहित में आये दिन किसी न किसी संस्थान, एनजीओ, राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों और निजी संस्थानों द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते हैं. आसनसोल जिला अस्पताल की तकनीकी टीम बलराम, कालीदास, बेनू गोपाल की देख रेख में शिविर में 125 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भेजा गया.
रक्तदान में काजी नजरूल विश्वविद्यालय, रानीगंज टीडीबी कॉलेज, बीबी कॉलेज, बीसी कॉलेज, खांद्रा कॉलेज, पांडेश्वर कॉलेज, कुल्टी कॉलेज के स्टूडेंटस ने भी भागीदारी की. रक्तदाताओं को निगम के समक्ष लगाये गये शिविर में प्रमाण पत्र दिये गये.
दूसरे चरण में दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगा. चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की. ओर्थोपेडिक डॉ निर्झर माजी, मनोचिकित्सक डॉ डीपी राय चौधरी, नेत्र चिकित्सक डॉ डॉ अरित्र चटर्जी, सामान्य चिकित्सक सुभोजित दत्त रक्त आंदोलन के प्रणोता प्रवीर धर उपस्थित थे. शिविर में 184 दिव्यांगों की जांच की गयी.
मेयर परिषद सदस्य दिव्येंदु भगत, पार्षद सुकुल हेंब्रम, वेस्ट बंगाल फायर सर्विसेज के स्टॉफ जयदेव तंतुबाइ, निगम कर्मियों ने भी रक्त दान किया.
रक्तदाताओं को उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (जल सप्लाइ) पूर्णशशि राय, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, उमा सर्राफ, आल्पना बनर्जी, श्रवणी मंडल, दिपक शाव, नसीम अंसारी ने भी बैच पहनाया और होंसला बढाया. अवसर पर कार्यालय अधिक्षक तरूण बनर्जी, पार्षद विवेक बनर्जी, मेयर परिषद सदस्य रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन समीत माजी, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बैबी बाउरी, राखी कर्मकार , िदनेश पांडे आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement