आसनसोल : बीते तीन मार्च, 2016 को अप टाटा छपरा ट्रेन में यात्र कर रहे भागलपुर निवासी आनंद मिश्र के मोबाइल फोन चोरी मामले में आसनसोल जीआरपी ने चिनाकुड़ी निवासी गुड्डू नोनिया को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया.
एक अन्य मामले में आसनसोल जीआरपी ने काशीडांगा (पुरुलिया) निवासी आरोपी रियाज अंसारी को ट्रेन में हुए बीते 29 जनवरी को चोरी मामले में गिरफ्तार किया तथा बीते 25 जनवरी को हुए ट्रेन में यात्री का सामान चोरी मामले में आरोपी संदीप सिंह राजपाल, यूपी निवासी को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया.
