29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में बालक की मौत

दुर्गापुर : विधाननगर फाड़ी अंतर्गत मोचीपाड़ा में अनियंत्रित कार की चेपट में आकर नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय िनवासियों ने जमकर हंगामा िकया. बाद में पुिलस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को िनयंत्रित कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया. पुिलस ने चालक को िहरासत […]

दुर्गापुर : विधाननगर फाड़ी अंतर्गत मोचीपाड़ा में अनियंत्रित कार की चेपट में आकर नौ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साये स्थानीय िनवासियों ने जमकर हंगामा िकया. बाद में पुिलस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को िनयंत्रित कर शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के िलये भेज िदया. पुिलस ने चालक को िहरासत में ले िलया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से पुिलस ने बताया िक कार मोचीपाड़ा स्थित गैरेज में धुलाई के िलये आई थी.कार मालिक के आने में देर होने पर गैरेज का सफाई कर्मी उस पर हाथ साफ करने लगा. इसी दौरान गाड़ी अिनयंत्रित हो गई और दुकान के सामने खड़े बच्चे को धक्का मार िदया. स्थानीय िनवासी आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोिषत कर िदया. बच्चे की मौत की खबर पाकर स्थानीय िनवासी आग-बबूला हो गये और हंगामा शुरू कर िदया. स्थिति बिगड़ती देख पुिलस घटनास्थल पर पहुंची और गुस्साई भीड़ को हटाया.
परिस्थिति संभलने के बाद पुिलस ने चालक को िहरासत में ले िलया और कार को जब्त कर थाने ले गई.हादसे में केंदा एरिया का अधिकारी घायल: हरिपुर. अंडाल थाना क्षेत्र के हरिपुर-उखड़ा सड़क पर केंदा एरिया पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल और ट्रेक्टर के बीच हुई जोरदार टक्कर में केंदा एरिया के कार्मिक प्रबंधक के निजी सचिव गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय िनवािसयों ने उन्हें तत्काल एरिया अस्पताल में भरती कराया. लेिकन स्थिति गंभीर देख उन्हें कल्ला अस्पताल भेज दिया गया. बनबहाल फांडी पुलिस ने ट्रेक्टर और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे मे ले लिया है.
फांडी प्रभारी अचिंत मल्लिक ने बताया िक मृत्युंजय गांगुली सुबह 10 बजे मोटर साइकिल से केंदा एरिया ऑफिस जा रहे थे. पंप के पास आगे-आगे चल रहे ट्रैक्टर ने अचानक टर्न ले िलया.
इससे अनियंत्रित होकर गांगुली की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर के भीतर घुस गई. घटना में उन्हें िसर तथा हाथ में गंभीर चोट लगी है. स्थानीय िनवािसयों ने उन्हें पहले केंदा एरिया अस्पताल में भरती कराया. बाद में कल्ला अस्पताल भेज िदया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें