21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनपसंद शहर से दे सकेंगे परीक्षा

आसनसोल : रेलवे की बहाली परीक्षा में बैठनेवाले अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब अभ्यार्थी अपने मनपसंद शहर से ऑन लाइन परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही रेलवे की परीक्षा को अब और पारदर्शी बनाया जायेगा. अभ्यार्थी परीक्षा में मिले अंक और संबंधित प्रश्न भी […]

आसनसोल : रेलवे की बहाली परीक्षा में बैठनेवाले अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब अभ्यार्थी अपने मनपसंद शहर से ऑन लाइन परीक्षा दे सकेंगे. इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. इसके साथ ही रेलवे की परीक्षा को अब और पारदर्शी बनाया जायेगा.
अभ्यार्थी परीक्षा में मिले अंक और संबंधित प्रश्न भी दोबारा देख सकेंगे. रेलवे की आनेवाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल होनेवाले परीक्षार्थी अब अपने मनपसंद शहर को परीक्षा केंद्र के रूप में चुन सकते हैं. इससे दूर दराज से आनेवाले परीक्षार्थियों को काफी सहूलियत होगी. वह अपने नजदीकी शहर में परीक्षा दे सकेंगे. रेलवे ने ग्रुप सी पदों पर बहाली के लिए ऑन लाइन परीक्षा लेनी शुरू कर दी है. इसके लिए देश बर से 60 शहरों का चयन किया गया है. इन शहरों में अभ्यार्थी परीक्षा दे सकेंगे. परीक्षा देने के बाद अभ्यार्थियों को कई बार परिणाम की जानकारी नहीं हो पाती है. इसे लेकर परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति रहती है. परीक्षा के बाद परीक्षार्थी को ई-मेल पर प्रश्न पत्र के साथ उत्तर पुस्तिका तक भेज दी जायेगी. इसके बाद वह अपना आकलन भी स्वयं कर पायेंगे.
एक दर्जन ट्रेन कोहरे के कारण रद्द
गहराते कोहरे व विलंब से चल रही ट्रेनों के समायोजन हेतू मंगलवार को एक दर्जन ट्रेनों को पूर्व रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया. जिसके कारण यात्रियों को भारीपरेशानी का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशान ट्रेनों में आरक्षण लिये हुये यात्री रहे.
मंगलवार को पूर्व रेलवे प्रशासन ने 12303 अप हावड़ा दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, 13049 अप हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, 13050 डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, 15047 अप कोलकाता गोरखपुर पूर्वाचल एक्सप्रेस, 12311 अप हावड़ा दिल्ली कालका मेल, 12333 अप हावड़ा इलाहाबाद विभूति एक्सप्रेस, 13019 अप हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस, 12988 डाउन अजमेर सियालदह, 12987 अप सियालदह अजमेर, 12321 अप हावड़ा बांबे मेल और 13106 डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें