Advertisement
धारा 144 लगा तोड़ी गयी दर्जनों दुकानें
रानीगंज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ के ऊपर मोड़ के भाड़े के दुकानदारों के लगातार विरोध के बावजूद उनकी आंखों के सामने उनकी िकराये की दुकानों को बुलडोजर से तोड़ने का काम आरंभ कर िदया है. भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में 144 धारा लगाकर ये दुकानें तोड़ी जा रही हैं. उल्लेखनीय है िक […]
रानीगंज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ के ऊपर मोड़ के भाड़े के दुकानदारों के लगातार विरोध के बावजूद उनकी आंखों के सामने उनकी िकराये की दुकानों को बुलडोजर से तोड़ने का काम आरंभ कर िदया है.
भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी में 144 धारा लगाकर ये दुकानें तोड़ी जा रही हैं. उल्लेखनीय है िक नेशनल हाइवें दो को फोर से सिक्स लेन का कार्य िकया जा रहा है. िजम्मेदारी ओरियंटल कंपनी को िमली है. कंपनी के अिधकािरयों की उपस्थिति में दुकानें तोड़ी जा रही हैं. िकराया पर दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि नेशनल हाइवे अथॉिरटी ने छह जनवरी तक का भी इंतजार नहीं किया. 120 किराये के दुकानदारों ने नेशनल हाइवे अथॉिरटी से मुआवजे की मांग को लेकर दिसंबर महीने में होइकोर्ट में पीटीशन दायर किया था. इसकी सुनवायी छह जनवरी को होनी थी.
लेकिन विभाग ने इसके पूर्व 144 धारा लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानों को तोड़ना शुरु कर िदया ताकि दुकानदार भय से विरोध न कर पाये. दुकानदारों ने बताया कि कई दुकानदार 50 वर्षो से अधिक समय से यहां पर दुकानदारी कर रहे हैं. मकान मालिकों को तो नेशनल हाइवे प्राधिकरण ने मुआवजे के रूप में लाखों, करोड़ों िदया है.
लेकिन िकराये पर दुकान लेकर उसे चलाने वालों को कुछ भी नहीं दिया गया है. उन्हें भी कुछ राशि िमलनी चािहये तािक वे अपने परिवार की रोजीरोटी की व्यवस्था कर सके . इसके लिये दो दिन पूर्व भी दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन किया था. पंजाबी मोड़ फांड़ी पुलिस, एनएच प्रािधकरण तथा सड़क बनाने वाली कंपनी के साथ त्रिपक्षीय बैठक भी की गयी थी.
लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अंतत: उनकी रोजी रोटी उनकी आंखों के सामने ढाह दी गयी. दूसरी ओर इस विषय में वहां पर उपस्थित ओरियेंटल कंपनी के अधिकारी, एनएच दो के अधिकारी और मौजूद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मुंह खोलने से इनकार िकया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement