Advertisement
15 दिसंबर को कार, बाइक फ्री डे
शामिल होंगे अधिकारी, कर्मचारी के साथ आम नागरिक भी पेट्रोलियम सामग्री की होगी बचत, स्वास्थ्य भी होगा बेहतर दुर्गापुर : आगामी 15 दिसंबर को कार व बाइक फ्री डे आयोजित करने के मुद्दे पर स्थानीय सिटी सेंटर स्थित अड्डा कार्यालय में मंगलवार को जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन की अध्यक्षता में विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों […]
शामिल होंगे अधिकारी, कर्मचारी के साथ आम नागरिक भी
पेट्रोलियम सामग्री की होगी बचत, स्वास्थ्य भी होगा बेहतर
दुर्गापुर : आगामी 15 दिसंबर को कार व बाइक फ्री डे आयोजित करने के मुद्दे पर स्थानीय सिटी सेंटर स्थित अड्डा कार्यालय में मंगलवार को जिलाशासक डॉ सौमित्र मोहन की अध्यक्षता में विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें इस अभियान को सफल बनाने की रणनीति तय की गयी.
बैठक में जिला शासक डॉ. मोहन, पुलिस आयुक्त अजय कुमार नंद, बर्दवान के पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल, आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी, अड्डा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीइओ) सुमित गुप्ता, दुर्गापुर की महकमा शासक कस्तुरी सेन गुप्ता, एडीसीपी (इस्ट) अमिताभ माइती, एसीपी (इस्ट) सुब्रत दे, महकमा क्षेत्र के कई प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे. जिलाशासक डॉ मोहन ने कहा कि बैठक में सहमति बनी कि 15 दिसंबर को जिला के हर अधिकारी, कर्मचारी, स्टूडेंट्स, शिक्षक आदि बाइक एवं कार का इस्तेमाल न करें और अपने-अपने कार्य स्थल पर साइकिल से पहुंचे.
अगर साइकिल नहीं है तो यात्री सवारी से अपने-अपने कार्य स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा एक दिन बाइक और कार का इस्तेमाल नहीं करने से पेट्रोल व डीजल की बचत तो होगी ही, लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. जिला व जिले के विभिन्न शहरों को प्रदूषण से भी राहत मिलेगा.
उन्होंने कहा कि अगर पंद्रह दिसंबर को नागरिकों द्वारा इसका सफल सहयोग किया गया तो इस तरह का अभियान हर माह एवं सप्ताह में किया जायेगा. इस अभियान का स्लोगन – ‘सेव फ्यूल, सेव लाइफ’ एवं ‘पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करना’ होगा. राज्य में प्रथम बार बर्दवान जिला से इस अभियान को शुरूआत होगी.
उन्होंने कहा कि औद्योगिक संस्थान यथा – एएसपी, डीएसपी, डीवीसी, इसीएल एवं छोटे बड़े बेसरकारी प्रतिष्ठानों के अधिकारी व श्रमिकों से भी अपील की जायेगी कि उस दिन अपनी बाइक और निजी वाहन का इस्तेमाल न कर साइकिल या पैदल ही कार्य स्थल पर पहुंचे. पुलिस कमिश्नर श्री नंद ने कहा कि अन्य दिनों की तरह उस दिन भी ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी. एक दिन हर नागरिकों द्वारा साइकिल या पैदल चल कर अपने-अपने कार्यस्थल पर पहुंचने से लोगों के बीच एक संदेश जायेगा कि एक दिन में पेट्रोल डीजल की बचत करने से काफी लाभ होता है. इसके साथ ही नागरिकों का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि यह अच्छा सुझाव है. अगर कोई व्यक्ति सप्ताह में दो से तीन बार बाइक कार का इस्तेमाल न करें तो पेट्रोल डीजल बचत के साथ साथ स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. शहर में प्रदूषण का मात्र पर नियंत्रण भी होगा. आसनसोल में इस अभियान को सफल बनाने की पहल की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement