Advertisement
मालदा : सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 जख्मी
दो कोलकाता रेफर मालदा : सप्तमी की रात को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में से दो की स्थिति काफी गंभीर बतायी गयी है. दोनों को इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. घटना हबीबपुर थान क्षेत्र के तहत ताजपुर गांव […]
दो कोलकाता रेफर
मालदा : सप्तमी की रात को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों में से दो की स्थिति काफी गंभीर बतायी गयी है. दोनों को इलाज के लिए कोलकाता रेफर किया गया है. घटना हबीबपुर थान क्षेत्र के तहत ताजपुर गांव के निकट मालदा-हबीबपुर राज्य सड़क पर घटी.
पुलिस ने बताया मृतकों के नाम विकास कर्मकार (34) और मिंटू दास (25) हैं. विकास कर्मकार हबीबपुर ब्लाक के बुलबुल चंडी ग्राम पंचायत में कांग्रेस से उप प्रधान था. तीन घायलों के नाम मोहन साहा (17), लीटन साहा (20) व बापन साहा (20) हैं. मृतकों व तीनों घायलों के घर हबीबपुर के बुलबुल चंडी इलाके में हैं. पुलिस ने बताया है कि सप्तमी की रात सभी पकुआ से मारुति लेकर बुलबुल चंडी आ रहे थे. गाड़ी उप प्रधान विकास कर्मकार चला रहा था.
इन लोगों का डेकोरेटर का काम है. काम खत्म कर सभी अपने घर लौट रहे थे. थाने से करीब दो किलोमीटर दूर ताजपुर गांव में उनकी कार एक पेड़ से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही विकास कर्मकार व मिंटू दास की मौत हो गयी. पुलिस उस समय इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला. आसपास के लोग भी तब तक वहां इकट्ठा हो चुके थे. सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को कोलकाता रेफर कर दिया.
परिजनों ने लगाया आरोप
इस बीच, मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया िक दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा लूटपाट की गयी. परिजनों ने कहा है कि मृतकों और घायलों के पास से सोने की अंगूठी, चेन, घड़ी, मोबाइल, पर्स आदि गायब हैं. हबीबपुर ब्लाक कांग्रेस नेता व पंचायत समिति के अध्यक्ष शुभंकर मिश्र का कहना है कि लूटपाट की घटना को लेकर हबीबपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
कैसे यह दुर्घटना घटी, इस बारे में वह कुछ भी नहीं कह पायेंगे. गांववालों का कहना है कि िवकास कर्मकार डेकोरेशन के काम के कारण कई दिनों से काफी व्यस्त थे. इस वजह से वह काफी िदनों से सो नहीं पाया था. शायद इसी वजह से यह दुर्घटना घटी है. मृतक विकास कर्मकार की पत्नी जया कर्मकार ने बताया है कि काम में व्यस्त रहने की वजह से उनके पति कई दिनों से सो नहीं पाये थे. सड़क दुर्घटना में कांग्रेस उपप्रधान की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement