Advertisement
धंसानपीड़ितों को घर खाली करने का नोटिस
आसनसोल : सातग्राम एरिया अंतर्गत रोटीबाटी अंचल में कुछ वर्ष पहले हुए भू धंसान तथा आग लगने के कारण दर्जनों परिवारों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा था. जबकि कुछ लोगों ने पास स्थित इसीएल क्वार्टरों में शरण ले रखी है. जिन्हें क्र्वाटर खाली कराने के लिये इएसीएल प्रबंधन द्वारा नोटिस दिया गया. युवा कांग्रेस […]
आसनसोल : सातग्राम एरिया अंतर्गत रोटीबाटी अंचल में कुछ वर्ष पहले हुए भू धंसान तथा आग लगने के कारण दर्जनों परिवारों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा था. जबकि कुछ लोगों ने पास स्थित इसीएल क्वार्टरों में शरण ले रखी है.
जिन्हें क्र्वाटर खाली कराने के लिये इएसीएल प्रबंधन द्वारा नोटिस दिया गया. युवा कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अतिरिक्त जिलाशासक (एडीएम) सुमित गुप्ता से हस्तक्षेप करने की मांग की.
इस संबंध में धंसान पीड़ितों को पुनर्वासित करने की मांग की. राष्ट्रीय सचिव इंद्राणी मिश्र, एसएम मुस्तफा, परवेज खान, सौम्यदीप राय, भोला प्रसाद मौजूद थे.
सुश्री इंद्राणी तथा श्री मुस्तफा ने बताया कि रोटीबाटी कोलियरी में खनन के कारण बालू की पर्याप्त भराई नहीं की गयी थी. मुहाना खुला रहने के कारण उसमें मौजूद कोयले में आग लग गयी. इसके कारण भूमि धंसान तथा भूमिगत आग के सतह पर आने की घटना हुई. इसके कारण वहां रह रहे दर्जनों लोगों को घर छोड़ कर जाना पड़ा था. जिस पर इसीएल प्रंबधन तथा एडीडीए ने धंसान प्रभावित लोगों को पुनर्वासित करने का आश्वासन दिया गया. लेकिन अभी तक उन पीड़ित परिवारों को पुनर्वासित करने का कार्य नहीं हुआ है. जिसके कारण 56 परिवारों ने पास स्थित इसीएल क्वार्टर में शरण ले रखी है.
सातग्राम कोलियरी प्रबंधन ने उन्हें 22 जुलाई तक क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया है. जिससे वे लोग काफी भयभीत है. जिससे देखते हुए प्रशासन द्वारा मामले में हस्तक्षेप कर धंसान पीड़ित परिवारों को पुनर्वासित करने के साथ इसीएल क्र्वाटरों में रहने वाले परिवारों को सहायता करें. एडीएम श्री गुप्ता ने मामले की जानकारी लेने के पश्चात इसीएल प्रबंधन से वार्ता करने का आश्वासन दिया.
आसनसोल : कन्यापुर स्थित बिस्कुट कंपनी में कार्यरत तथा आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कुमारपुर निवासी कालीचरण बाउरी (45) मंगलवार को कंपनी का बिजली बिल जमा करने के लिये अपकार गार्डेन स्थित विद्युत कार्यालय गये थे.
अचानक मूर्छित होकर गिरने के बाद स्थानीय निवासियों ने उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया. चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement