9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिनाकुड़ी बना रणक्षेत्र, आगजनी-लूटपाट

फायरिंग और बमबाजी में आठ घायल, शराब पीने के दौरान नोनिया बस्ती के युवकों और आदिवासियों में झड़प चिनाकुड़ी (आसनसोल) : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती के स्थानीय युवकों व आदिवासियों के बीच रविवार की रात शराब पीने के बाद आपसी नोक-झोंक में हुई फायरिंग में आठ लोग घायल […]

फायरिंग और बमबाजी में आठ घायल, शराब पीने के दौरान नोनिया बस्ती के युवकों और आदिवासियों में झड़प
चिनाकुड़ी (आसनसोल) : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना अंतर्गत चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती के स्थानीय युवकों व आदिवासियों के बीच रविवार की रात शराब पीने के बाद आपसी नोक-झोंक में हुई फायरिंग में आठ लोग घायल हो गये. सोमवार की सुबह सैकड़ों आदिवासियों ने बस्ती पर धावा बोल दिया. एक दर्जन घरों में आगजनी, तोड़फोड़ एवं लूटपाट की गयी. पुलिस लाचारी में मूकदर्शक बनी रही.
नोनिया बस्ती के निवासियों ने चिनाकु ड़ी सड़क तथा आदिवासियों ने जीटी रोड जाम कर रखा है. नियामतपुर फांड़ी में आदिवासियों का प्रदर्शन जारी है. दोनों एक-दूसरे के खिलाफ गिरफ्तारी व क ड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) असित कुमार पांडे वहां कैंप कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
बदले के तहत हमला: सोमवार की सुबह परंपरागत हथियारों से लैस आदिवासियों ने नोनिया बस्ती पर धावा बोल दिया. सुदामा नोनिया, मनोज नोनिया की नयी टाटा सूमो में आग लगा दी गयी.
सनी सिंह की खड़ी इंडिका गाड़ी को उलट दी एवं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इसके बाद घरों में आगजनी, तोड़फोड़ व लूट शुरू हो गयी. नोनिया बस्ती में अफरा-तफरी मच गयी.
नोनिया बस्ती के निवासियों का आरोप है कि लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूटी गयी है तथा क्षति पहुंचायी गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन हमलावरों के उग्र तेवर को देखते हुए मूकदर्शक बनी रही. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति नियंत्रित की गयी.
दोनों पक्षों से आंदोलन: इसके बाद दोनों पक्षों से आंदोलन शुरू हो गया. नोनिया बस्ती के निवासियों ने चिनाकु ड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. उनका कहना था कि पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करे तथा उनकी संपत्ति के मुआवजा भुगतान की व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेंगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
इधर, आदिवासियों ने नियामतपुर में जीटी रोड जाम कर दिया तथा नियामतपुर फांड़ी पर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि फायरिंग व बमबाजी करनेवाले नोनिया बस्ती के युवकों की गिरफ्तारी हो.
उनका आरोप था कि बस्ती में बड़ी संख्या में बम व रिवाल्वर हैं. पुलिस जांच अभियान चला कर उनकी बरामदगी करे. देर शाम तक दोनों पक्षों से आंदोलन जारी था. सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) असित कुमार पांडे, नियामतपुर फांड़ी प्रभारी सोमेन बनर्जी, सांकतोड़िया फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, बराकर फांड़ी प्रभारी दिवेंदू मुखर्जी सहित पुलिस के जवान उपस्थित थे. महकमाशासक अमिताभ दास भी कुछ समय के लिए नियामतपुर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन उनकी हठधर्मिता देखते हुए वे वापस लौट आये.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी: सहायक पुलिस आयुक्त (वेस्ट) श्री पांडे ने कहा कि शराब पीने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ है. फायरिंग भी हुई है. सुबह उत्तेजित आदिवासियों ने हमला किया है. दोनों पक्षों से भारी तनाव है. स्थिति नियंत्रित की जा रही है. अभी तक किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. पुलिस स्थिति पर नजर रखी हुई है.
क्या है मामला
रविवार की रात बेलडांगा बस्ती के कुछ आदिवासी युवक चिनाकुड़ी नोनिया बस्ती में शराब पीने आये. एक युवक नशे की हालत में वहीं गिर पड़ा. दूसरा साथी उसे उठा कर ले जाने लगा. इस पर दोनों में नोक-झोंक शुरू हो गयी.
नोनिया बस्ती के निवासी अनिल नोनिया ने उन दोनों को वापस भेज दिया. कुछ देर बाद बड़ी संख्या में आदिवासी युवक जमा हो गये. उनका आरोप था कि उनके सहयोगी के साथ मारपीट की गयी है. दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. जम कर फायरिंग व बमबाजी हुई. इस दौरान आठ आदिवासी युवक घायल हो गये. इनमें से तीन को द मिशन अस्पताल (दुर्गापुर) तथा पांच को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें