17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला अधिकारियों का घंटों घेराव

हरिपुर : काजोड़ा एरिया की जामबाद ओसीपी में हुए विस्फोट के बाद जामबाद मोड़ के आवासों में पत्थर उड़कर गिरने से कई घरों में नुकसान हुआ. इससे जामबाद मोड़ के ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने प्रबंधक के भास्कर, सहायक प्रबंधक एके नाग तथा बीके पात्र का मंगलवार को घंटों घेराव जामबाद मोड़ में किया. […]

हरिपुर : काजोड़ा एरिया की जामबाद ओसीपी में हुए विस्फोट के बाद जामबाद मोड़ के आवासों में पत्थर उड़कर गिरने से कई घरों में नुकसान हुआ. इससे जामबाद मोड़ के ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने प्रबंधक के भास्कर, सहायक प्रबंधक एके नाग तथा बीके पात्र का मंगलवार को घंटों घेराव जामबाद मोड़ में किया.
मुआवजे के आश्वासन मिलने के बाद सभी को छोड़ा गया. ग्रामीण राजकुमार साहानी , मजनू अंसारी, इदरिश मियां आदि ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को जामबाद ओसीपी में विस्फोट होने से बड़े- बड़े पत्थर उड़ने लगे. राजेंद्र चौहान के घर के उपर गिरने से घर की छत टूट गयी. पूरे जामबाद मोड़ में पत्थर उड़-उड़कर गिरते रहे.
घर पर गिरने से भारी नुकसान हो सकता था. जामबाद मोड़ के निवासियों के पुनर्वास की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही है लेकिन अब तक किसी को भी पूनर्वासित नहीं किया गया. जबतक जामबाद के निवासियों का पुनर्वास नहीं हो जाता, तब तक सावधानी के साथ विस्फोट करना पड़ेगा. इसलिये तीनों अधिकारियों का घेराव किया गया. प्रबंधक श्री भास्कर ने आश्वासन दिया है कि जब तक पुनर्वास नहीं होगा, तब तक सावधानी के साथ विस्फोट किया जायेगा.
65 वर्षीय ग्रामीण ने की आत्महत्या
जामुड़िया. जामुड़िया थाना अंतर्गत अक्खलपुर भैरव पाड़ा निवासी 65 वर्षीय वकील बाउरी ने अक्खलपुर श्मशान के पीछे जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय निवासियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिये भेजा. दो दिन पूर्व वकील बाउरी गुम हुई भैंस खोजने के लिये घर से निकला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें