Advertisement
220 युवकों को प्रशिक्षण
हरिपुर : केंदा एरिया के पुराना शंकरपुर ओसीपी प्रांगण में इसीएल के सीएमडी राकेश सिन्हा ने स्कील डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया. शंभा फाउंडेशन और इसीएल के सीएसआर योजना के तहत खुले इस केंद्र में 220 युवक ऑटो मोबाइल, वेस्ट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण ले रहे हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि युवाओं को दक्ष और […]
हरिपुर : केंदा एरिया के पुराना शंकरपुर ओसीपी प्रांगण में इसीएल के सीएमडी राकेश सिन्हा ने स्कील डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया. शंभा फाउंडेशन और इसीएल के सीएसआर योजना के तहत खुले इस केंद्र में 220 युवक ऑटो मोबाइल, वेस्ट मैनेजमेंट का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
श्री सिन्हा ने कहा कि युवाओं को दक्ष और स्वनिर्भर बनाने की पहल सराहनीय है. इसीएल केवल कोयला उत्पादन नहीं करता बल्कि सामाजिक कार्य में भी आगे है. प्रशिक्षण के बाद युवा स्वनिर्भर होकर पहचान बना पायेंगे. डीपी केएस पात्रो ने कहा कि युवा वर्ग प्रशिक्षण के बाद परिवार के लिये कुछ कर पायेगा. वे बोझ नहीं रहेंगे. महाप्रबंधक नारायण दास ने कहा कि पहले फेज में 220 ट्रेनिंग ले रहे हैं. सीएमडी श्री सिन्हा ने छोरा केंदा एरिया अस्पताल में कृषि प्रशिक्षण शिविर का भी उद्घाटन किया. खड़गपुर आइआइटी यहां फारमिंग का प्रशिक्षण दे रही है.
इसमें केंदा एरिया के बच्चे भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में केंदा एरिया के चीफ पर्सनल मैनेजर आरसी श्यामल, एजीएम टीके सरकार, एके सिंह, शंभा फांउडेशन की ए मित्र, सीएमडी (टीएस) निलाद्री राय तथा महाप्रबंधक वेलफेयर डी रामदेव राव, बीएमएस के जेबीसीसीआइ सदस्य जयनाथ चौबे, नवीन कुमार उपस्थित रहे. उदघाटन के पूर्व सीएमडी राकेश सिन्हा तथा डीपी केएस पात्र ने कृषि प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों से बातचीत कर प्रशिक्षण से होने वाले लाभ की जानकारियां भी लीं. उसके बाद सीएमडी राकेश सिन्हा सोनपुर बाजारी स्थित विवेका पांच कॉलोनी पहुंचे और मोबाइल एंबुलेंस सेवा शुरू की. मौके पर आरके एचआइवी एड्स रिचर्स एंड केयर सेंटर के निदेशक दिलीप तुरी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement