आसनसोल.
पश्चिम बर्दवान जिले में एसआईआर प्रक्रिया के पहले दिन मंगलवार को बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) ने 40 हजार से अधिक गणना फॉर्म वितरित किये. यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट एस पोन्नमबलम ने आसनसोल के कल्याणपुर स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. डीएम ने बताया कि जिले के 2504 बीएलओ मंगलवार से मतदाताओं को फॉर्म वितरण के कार्य में जुटे हैं. अगले दो दिनों में जिले के 23 लाख 27 हजार मतदाताओं को ये फॉर्म देने का लक्ष्य है. प्रत्येक मतदाता को दो फॉर्म दिए जाएंगे, जिनमें से एक को भरकर बीएलओ को लौटाना होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ प्रतिदिन कम से कम 50 घरों का दौरा करने का प्रयास करें. उनके साथ राजनीतिक दलों के बूथ स्तरीय एजेंट भी रह सकते हैं. डीएम ने बताया कि शाम 5 बजे तक 40 हजार से अधिक फॉर्म वितरित किये जा चुके हैं और संख्या बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि अब तक जिले से किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. यदि किसी तरह की शिकायत आती है तो प्रशासन पूरी तरह तैयार है. शिकायत या जानकारी के लिए मतदाता 1950 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही जिला, एसडीओ और बीडीओ कार्यालयों में हेल्प डेस्क एवं एक कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

