दुर्गापुर.
डीएवी मॉडल स्कूल, दुर्गापुर का स्वर्ण जयंती समारोह के तहत रविवार ‘गोल्डन माइल चैलेंज’, मैराथन का आयोजन किया गया. जहां शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में लड़कों के लिए पांच किलोमीटर, लड़कियों के लिए तीन किलोमीटर, अभिभावकों एवं विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के लिए दो किलोमीटर दौड़ हुई. मैराथन में 50 लड़कों ने, 47 लड़कियों, 75 अभिभावकों एवं 16 पूर्व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दौड़ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले लड़के, लड़कियों और अभिभावकों को नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहित किया गया. वहीं लड़कों में प्रथम दीप सिंह (धंदाबाग़ हिंदी हाइस्कूल), द्वितीय शुभम कुमार (नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल), तृतीय शांतनु कुमार महतो (बेनाचिटी भारतीय हिंदी हाइस्कूल), चतुर्थ प्रीतम महतो (बनाचिटी भारतीय हिंदी हाइस्कूल), पंचम विश्वदीप घोष (डीएवी रूपनारायणपुर) रहे, जबकि लड़कियों में प्रथम श्रेयषी दत्ता (डीएवी रानीगेंज), द्वितीय दीया तिवारी (धंदाबाग़ हिंदी हाइस्कूल), तृतीय तनिमा मंडल (डीएवी, एमटीपीएस, बांकुड़ा), चतुर्थ दुर्बा नंदी (डीएवी एमटीपीएस, बांकुड़ा) एवं पंचम रोशनी भगत (डीएवी कन्यापुर, आसनसोल) रहीं.अभिभावकों में प्रथम रंजीत साहा, द्वितीय सौमेन पाल एवं तृतीय सौरभ लाहा रहे, जबकि पूर्व विद्यार्थियों में सर्वजीत राय चौधरी प्रथम, शुभब्रत चौधुरी द्वितीय और उत्कर्ष दुबे तृतीय स्थान पर रहे. प्रत्येक प्रतिभागी को भागीदारी प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्रोच्चार के साथ हुआ. विद्यालय की प्राचार्य सह क्षेत्रीय अधिकारी, डीएवी संस्थान, पश्चिम बंगाल प्रक्षेत्र पापिया मुखर्जी ने आगत सभी अतिथियों, विद्यार्थियों, अभिभावकों का स्वागत किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोमा बिस्वास, पूर्व ओलंपियन, अर्जुन एवार्डी, अभिषेक गुप्ता, डीसीपी, ईस्ट जोन-1, आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट, कर्नल हितार्थ सर्वाइया, सीओ, 10 बंगाल बटालियन सहित कई जाने माने लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन समिति अरविंद थाना, हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल का योगदान रहा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

