सोमवार को जिला नगरपालिका चुनाव अधिकारी सह जिला शासक ने जारी की तालिका.
Advertisement
एक वार्ड में बदलाव के साथ एएमसी में अंतिम आरक्षण तालिका जारी
सोमवार को जिला नगरपालिका चुनाव अधिकारी सह जिला शासक ने जारी की तालिका. वार्ड संख्या सात को एससी महिला से हटाकर एससी किया गया. कुल 14 आपत्तियां दर्ज हुई थीं, राजनीतिक दलों की चार आपत्ति, सभी का निष्पादन कर अंतिम सूची जारी. आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में इस वर्ष होने वाले चुनाव को लेकर […]
वार्ड संख्या सात को एससी महिला से हटाकर एससी किया गया.
कुल 14 आपत्तियां दर्ज हुई थीं, राजनीतिक दलों की चार आपत्ति, सभी का निष्पादन कर अंतिम सूची जारी.
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में इस वर्ष होने वाले चुनाव को लेकर 106 वार्डों की आरक्षण तालिका में सिर्फ एक वार्ड में बदलाव के बाद सोमवार को अंतिम तालिका की सूची जिला नगरपालिका चुनाव अधिकारी सह जिला शासक शशांक सेठी ने प्रकाशित कर दी. 17 जनवरी की आरक्षण की ड्राफ्ट प्रति प्रकाशित होने के बाद दस दिनों तक आपत्ति दर्ज की गई. कुल 14 आपत्ति दर्ज हुई. जिसमें राजनैतिक दलों की चार आपत्ति थी.
सभी आपत्ति का निष्पादन कर सोमवार को अंतिम सूची प्रकाशित की गयी. इस तालिका के आधार पर ही अब चुनाव होगा. अंतिम आरक्षण तालिका में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड संख्या 17 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड संख्या सात को अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित किया गया. एकमात्र यही बदलाव के साथ अंतिम सूची जारी हुई.
आरक्षण की इस अंतिम तालिका में तृणमूल की सात और भाजपा की एक महिला हेवीवेट पार्षद को छोड़कर 50 वार्डों के सभी पार्षदों का वार्ड बदल गया है. मेयर जितेंद्र तिवारी, विपक्ष के नेता तापस कवि सहित अनेकों हेवीवेट नेता का वार्ड आरक्षण की सूची में शामिल हो गया है. वर्ष 2015 की आरक्षण तालिका के आधार पर वार्ड संख्या 40, 43, 46, 49, 52, 60, 88 और 92 को इस बार भी जनरल महिला के लिए आरक्षित की सूची में शामिल किया गया है.
इन वार्डों की पार्षद क्रमशः ऊषा सिंह, आशा शर्मा, शिखा घटक, अल्पना बनर्जी, बबिता दास, अनिता साव, सीमा सिंह और संगीता सारडा हैं. अनुसूचित जनजाति (एसटी) महिला वार्ड की संख्या को एक से बढ़ाकर दो कर दी गई है. अनुसूचित जाति (एससी) महिला वार्ड की संख्या में कटौती हुई है. पिछली बार सात के मुकाबले इस बार घटाकर छह किया गया है.
इस ड्राफ्ट तालिका पर आपत्ति दर्ज करने के लिए दस दिन और उसपर सुनवाई के लिए दस दिन का समय दिया गया था. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को अंतिम आरक्षण तालिका प्रकाशित की गयी. नगर निगम के कुल 106 वार्डों में से 50 वार्डों को आरक्षित किया गया है. जिसमें साधारण महिला के लिए 28 वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए 18 वार्ड (जिसमें छह महिला), अनुसूचित जनजाति के लिए चार वार्ड (जिसमें दो महिला) आरक्षित है.
आठ वार्ड को छोड़ कर 44 वार्डों में बदलाव
वर्ष 2015 की आरक्षण तालिका के आधार पर साधारण महिला सूची में शामिल 28 में से आठ वार्डों को ही नई सूची में शामिल किया गया है. बाकी 44 वार्डों में इस बार बदलाव किया गया है. वर्ष 2015 में कुल 50 वार्ड आरक्षित थे. एससी के लिए वार्ड सांख्य 3, 5, 10, 16, 31, 33, 56, 58, 64, 67, 69, 74, 75, 77, 91, 93, 97 और 100 था, जिसमें से वार्ड संख्या 10, 16, 56, 67, 75, और 100 महिला के लिए आरक्षित था. एसटी के लिए वार्ड संख्या 2, 14, 15 और 87 था, जिसमें से सिर्फ दो नम्बर वार्ड को महिला के लिए आरक्षित किया गया था. साधारण महिला के लिए वार्ड संख्या 1, 7, 11, 17, 20, 23, 26, 29, 34, 37, 40, 43, 46, 49, 52, 55, 60, 63, 68, 72, 78, 81, 84, 88, 92, 96, 101 और 104 आरक्षित था.
अंतिम आरक्षण तालिका में भी पिछली बार की तरह 50 वार्डों को ही आरक्षित किया गया. एससी के लिए वार्ड संख्या 7, 9, 17, 19, 30, 32, 36, 54, 57, 62, 70, 72, 73, 90, 95, 96, 103 और 104 है, जिसमें से वार्ड संख्या 7, 9, 30, 62, 73 और 95 को महिला के आरक्षित किया गया है. एसटी के लिए वार्ड संख्या 38, 94, 99 और 101 को आरक्षित किया गया है, जिसमें से 38 और 101 नम्बर वार्ड महिला के लिए आरक्षित है. साधारण महिला के लिए वार्ड संख्या 2, 5, 10, 13, 16, 21, 24, 27, 31, 35, 40, 43, 46, 49, 52, 56, 60, 64, 67, 71, 76, 79, 82, 85, 88, 92, 98 और 105 को आरक्षित किया गया है. इसमें से आठ वार्ड 40, 43, 46, 49, 52, 60, 88 और 92 वर्ष 2015 की साधारण महिला की आरक्षण की सूची में भी शामिल था.
आरक्षण तालिका में शामिल नेता और वार्ड
50 वार्डों की आरक्षण तालिका में मेयर जितेंद्र तिवारी का वार्ड 38 एसटी महिला के लिए, विपक्ष के नेता तापस कवि का वार्ड नौ एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है. एससी की आरक्षण तालिका में शामिल नेता क्रमशः वार्ड सात की पार्षद राखी कर्मकार, 17 की पार्षद रीना कुमारी, 19 के पार्षद प्रबीर कुमार चटर्जी, 30 के पार्षद सह चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, 32 के पार्षद सह मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशी राय, 36 के कंचन कांति तिवारी, 54 के कल्याण दासगुप्त, 57 के पार्षद सह बोरो चेयरमैन समित माजी, 62 के विश्वनाथ मण्डल, 70 के प्रेमनाथ साव, 72 की रिया चक्रवर्ती, 73 के नेपाल चौधरी, 90 के मांगाराम बाऊरी, 95 के भरत दास, 96 की संध्या दास, 103 के साधन पाल, 104 की इंद्राणी आचार्या हैं. एसटी की आरक्षण तालिका में शामिल नेता क्रमशः 94 नम्बर वार्ड के धर्मदास माजी, 99 के प्रियब्रत सरकार, 101 के पार्षद कृष्णा माजी हैं.
साधारण महिला की सूची में शामिल नेता क्रमशः वार्ड दो की पार्षद गीता कोड़ा, पांच के रामचंद्र नोनिया, 10 की ऊषा पासवान, 13 के विवेक बनर्जी, 16 की सुमित्रा बाऊरी, 21 के एनामुल ह्वीलर (बापी), 24 के मोहम्मद वशिमुल हक, 27 के दीपक कुमार साव, 31 के दिलीप माली, 35 के मोईम खान, 40 की ऊषा सिंह, 43 की आशा शर्मा, 46 की शिखा घटक, 49 की अल्पना बनर्जी, 52 की बबिता दास, 56 की ममता मण्डल, 60 की अनिता साव, 64 की कृष्णा प्रसाद दास, 67 की बेबी बाऊरी, 71 के अरुण भंडारी, 76 की कविता घोष, 79 के विधान राय, 82 की नर्गिस बानू, 85 के शिवदास चटर्जी, 88 की सीमा सिंह, 92 की पार्षद सह बोरो चेयरमैन संगीत सारडा, 98 के जफर अली खान और 105 के पार्षद अविजीत आचार्या हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement