दुर्गापुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 12 फरवरी को दुर्गापुर दौरे को लेकर टीएमसी जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी, जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने विभिन्न शाखा संगठन पदाधिकारियों के साथ दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सिधु कान्हू स्टेडियम जिला कार्यालय में बैठक की.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दुर्गापुर में प्रशासनिक बैठक के साथ तीन किलोमीटर की पदयात्रा करेंगी. जो दुर्गापुर के भिरंगी मोड़ से दोपहर में शुरू होगी. इसे लेकर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन के साथ कर्नल दीप्तांशु चौधरी, मेयर जितेन्द्र तिवारी ने निरीक्षण किया. वहीं देर संध्या कमिश्नर एवं प्रशासन के आला अधिकारियों के नेतृत्व में भीरंगी मोड़ एवं बेनाचिती के विभिन्न इलाकों की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया गया.