खानपान की गुणवत्ता पर रहेगा विशेष ध्यान
कैंटीन कर्मियों का बनेगा ड्रेस कोड
सीसीटीवी कैमरा से भी होगी लैस
आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल अस्पताल के कैंटीन का जल्द ही कायाकल्प किया जायेगा. कैंटीन को अत्याधुनिक रूप देने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. कुछ दिन पहले आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने जब अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. जब उन्होंने कैंटीन में प्रवेश किया तो वहां की व्यवस्था देखकर वे खुश नहीं हुए. उस समय उन्होंने साफ निर्देश दिया था कि इस कैंटीन का कायाकल्प किया जाएगा. इसके लिए टेंडर जारी हो चुका है.
जिस तरह से आसनसोल रेलवे स्टेशन में यात्रियों के खानपान की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाता है, उसी प्रकार मंडल रेल अस्पताल में भी अस्पताल कर्मियों, डॉक्टरों एवं रोगियों को शुद्ध, स्वादिष्ट एवं बेहतर क्वालिटी का भोजन मिले, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे. इसकी व्यवस्था कैंटीन में की जाएगी. सुबह का नाश्ता से लेकर रात के खाने तक की उत्तम व्यवस्था रहेगी. आसनसोल मंडल रेल अस्पताल पूरे मंडल में सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर झाझा, जसीडीह, दुबराजपुर, सिउड़ी, साईंथिया आदि जगहों के रोगी भर्ती होते हैं. मरीज तथा परिजन इसी कैंटीन में खान-पान करते हैं. आए दिन लगभग 100 से भी ज्यादा लोग यहां पर भोजन करते हैं.
आधुनिकीकरण के बाद इस कैंटीन में एयर कंडीशन, आधुनिक किस्म की लाइट, मॉड्यूल रसोई घर होगा. इसके आलावे कैंटीन कर्मियों का ड्रेस कोड बनेगा. उनके हाथों में दास्ताने तथा मास्क होंगे. वेज तथा नॉनवेज के लिए अलग-अलग दो फ्रीज होगा. माइक्रोवेवन, कॉफी-चाय का मशीन, कूल वाटर मशीन, कंप्यूटर बिल, डिजिटल मेनू चार्ट, सीसीटीवी से लैस होगा.
इसके साथ कैंटीन का एक भाग डॉक्टकों के लिए रहेगा. कैंटीन के नए मेनू में इडली, डोसा, छोला-बटोला भी उपलब्ध होगा. कैंटीन में गार्डेन की भी व्यवस्था रहेगी. जिसमें बैठकर नाश्ता तथा भोजन का आनंद लिया जा सकेगा. अस्पताल के कायाकल्प से कर्मियों में काफी खुशी है.
आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक सुमित सरकार ने बताया कि आसनसोल मंडल अस्पताल को मल्टी स्पेशलिटी बनाने के लिए फंड 44 लाख रुपए का फंड दिया गया है. अस्पताल के कैंटीन को आधुनिक बनाया जायेगा. इसका टेंडर भी जारी हो चुका है. अस्पताल के बहुत सारे वार्डों को भी अत्याधुनिक रूप दिया जाएगा. अस्पताल के प्रवेश द्वार को भी आधुनिक तरीके से बनाया जायेगा. साथ ही अन्य बहुत सारे काम हैं, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.