23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा: पिकनिक कर लौट रहे तीन युवकों की करंट लगने से मौत

बांकुड़ा : जिले के जयपुर थाना अंतर्गत हेतिया अंचल के तीन युवकों की मौत करंट लगने से हो गयी. मृत युवकों के नाम गजानन मिद्दा, सुरजीत मिद्दा तथा मिलन सरकार बताये गये हैं. इनकी उम्र 21 से 25 के बीच है. ये सभी जयपुर थाना के हेतिया अंचल के करारबनी ग्राम के रहनेवाले थे. घटना […]

बांकुड़ा : जिले के जयपुर थाना अंतर्गत हेतिया अंचल के तीन युवकों की मौत करंट लगने से हो गयी. मृत युवकों के नाम गजानन मिद्दा, सुरजीत मिद्दा तथा मिलन सरकार बताये गये हैं. इनकी उम्र 21 से 25 के बीच है. ये सभी जयपुर थाना के हेतिया अंचल के करारबनी ग्राम के रहनेवाले थे. घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया. परिजनों को सांत्वना देने के लिए मंत्री श्यामल सांतरा भी पहुंचे थे.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नववर्ष के उपलक्ष्य में हेतिया अंचल के करारबनी गांव के 25 से 30 लोगों का समूह ट्रैक्टर से चंडीपुर इलाके में नदी के किनारे पिकनिक पर गये थे. लौटते वक्त ट्रैक्टर पर लाउडस्पीकर लगा हुआ था. ट्रैक्टर के ऊंचे स्थान पर चढ़ते ही ऊपर से हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से तीनों युवकों की मौत हो गयी. सभी को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
इस घटना में घायल शेख सैफूल नामक एक युवक को विष्णुपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्यामल सांतरा ने कहा कि नववर्ष पर करंट लगने से तीन युवकों की मौत बहुत ही दुखद घटना है. वे उनके परिवार के साथ खड़े हैं. उन्हें किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो उसे उपलब्ध कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें