30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान का बेटा मिन्हाजुल का नाम गिनीज बुक में!, स्टेपल पिन से बनायी चेन

मुकेश तिवारी, पानागढ़ : पानागढ़. दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. इस कहावत को चरितार्थ किया है वीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत यसपुर ग्राम पंचायत अधीन सालुंची ग्राम निवासी किसान हजरुल हक मंडल का पुत्र मिन्हाजुल मंडल ने. मिन्हाजुल ने स्टेपल पिन से चेन बनाकर गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना […]

मुकेश तिवारी, पानागढ़ : पानागढ़. दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है. इस कहावत को चरितार्थ किया है वीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना अंतर्गत यसपुर ग्राम पंचायत अधीन सालुंची ग्राम निवासी किसान हजरुल हक मंडल का पुत्र मिन्हाजुल मंडल ने. मिन्हाजुल ने स्टेपल पिन से चेन बनाकर गिनीज वर्ल्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने जा रहा है. इससे पहले स्टेपल पिन से चेन बनाने का रिकॉर्ड 1857 फुट का है. जबकि मिन्हाजुल ने स्टेपल पिन से 2100 फुट की चेन बनाया है. बताया जाता है कि प्रायः तीन माह उक्त स्टेपल पिन से चेन बनाने में समय लगा है.

सोमवार को मिन्हाजुल के घर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित होंगे. अधिकारी मिन्हाजुल द्वारा बनाए गए स्टेपल पिन चेन की माप करेंगे. मिन्हाजुल ने बताया कि बचपन से ही उसे कुछ अलग करने की इच्छा थी. पढ़ाई के साथ-साथ वह वर्क एजुकेशन के प्रति काफी झुकाव था. यही कारण था कि वर्क एजुकेशन विषय को लेकर वह नयी-नयी चीजों को बनाता रहता था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्टेपल पिन से चेन बनाने की बात सुनकर उसके मन में भी इच्छा जागृत हुई कि वह इसी पर काम कर अपना नाम रोशन करेगा.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाएगा. मिन्हाजुल बताते हैं कि स्कूली शिक्षा पश्चिम बर्दवान जिले के इच्छापुर एमसी हाई स्कूल से हासिल की है. अभी मिन्हाजुल रानीगंज टीडीबी कॉलेज में स्नातक भूगोल द्वितीय वर्ष का छात्र है. इसके साथ ही मिन्हाजुल कुछ अलग करने के लिए सब समय लगा रहता था. वर्क एजुकेशन विषय को लेकर लोगों में अलग-अलग भ्रांतियां हैं. इस विषय को लेकर भविष्य में क्या करेगा.
वहीं मिन्हाजुल बताता है कि उसे इस विषय के प्रति काफी लगाव था, और आगे भी रहेगा. यही कारण है कि आज गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में वह अपना नाम रोशन करने जा रहा है. इससे वीरभूम जिले का नाम रोशन होगा. साथ ही राज्य और देश का नाम भी रोशन होगा. मिन्हाजुल से पूछने पर उसने बताया कि स्टेपल पिन से बनायी चेन से क्या काम होगा या नहीं होगा, यह बड़ा सवाल नहीं है.
सवाल है कि विश्व रिकॉर्ड यदि किसी ने बनाया है और उस रिकॉर्ड को कोई तोड़ता है तो उससे उसके देश के साथ-साथ उसका नाम रोशन होता है. और मैंने भी अपने देश का नाम रोशन किया है. मिन्हाजुल का कहना है कि किसी भी विषय को लेकर कोई पढ़ें लेकिन जिसके प्रति उसका लगाव हो उस विषय के प्रति या उस काम के प्रति उसकी दृढ़ इच्छा होनी चाहिए. निश्चित रूप से उसका लाभ उसे मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें