13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजुमन के नये बिल्डिंग का उद्घाटन

रानीगंज : एनआरसी एवं सीएए की लड़ाई सिर्फ मुस्लिमों की लड़ाई नहीं बल्कि पूरे भारतवासियों की लड़ाई है एवं इस लड़ाई को हम सभी को मिलकर लड़नी होगी. इसके लिए रानीगंज की अंजुमन इमदाद-ए-वहमी संस्था की ओर से पूरी तरह से प्लानिंग कर रानीगंजवासियों को यह लड़ाई लड़नी होगी. इस लड़ाई के माध्यम से हमें […]

रानीगंज : एनआरसी एवं सीएए की लड़ाई सिर्फ मुस्लिमों की लड़ाई नहीं बल्कि पूरे भारतवासियों की लड़ाई है एवं इस लड़ाई को हम सभी को मिलकर लड़नी होगी. इसके लिए रानीगंज की अंजुमन इमदाद-ए-वहमी संस्था की ओर से पूरी तरह से प्लानिंग कर रानीगंजवासियों को यह लड़ाई लड़नी होगी.

इस लड़ाई के माध्यम से हमें यह साबित करना होगा कि हम सब एक हैं और हम इस देश के नागरिक हैं. उक्त बातें आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने सोमवार को अंजुमन इमदाद-ए-वहमी द्वारा नवनिर्मित अंजुमन हॉल, टेक्निकल सेंटर एवं हेल्थ सेंटर के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं. मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है.
यह सही बात है कि अंजुमन पर लेबल लगाने का प्रयास किया जाता है कि यह सिर्फ अल्पसंख्यकों की संस्था है लेकिन यह मुकाम तक पहुंच पाया है तो इसमें सिर्फ अल्पसंख्यकों नहीं बल्कि समाज के अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका से संभव हो पाया है. वर्तमान समय में देश की परिस्थिति में अंजुमन की जो सोच है, उस सोच की जरूरत औऱ ज्यादा महसूस की जा रही है. पूरे देश को दो धर्मों में बांटने का प्रयास हो रहा है. कौन हिन्दू है, कौन मुस्लिम यह पता चल जाये, इतने से ही मन नहीं भरनेवाला है. जो हिन्दू है उसके लिए अलग और जो अल्पसंख्यक है, उसके लिए अलग व्यवस्था की परिकल्पना की जा रहा है.
इसमें सबसे भयंकर स्थिति है कि जो खुद को पढ़ा-लिखा कहते हैं, उनके दिमाग में भी यह सब चल रहा है. पढ़े-लिखे लोगों से समाज को उम्मीद रहती है. लेकिन वह लोग खुद को इसमें जोड़ लें तो लड़ाई कठिन हो जाती है. उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा कि आप जुलूस निकालकर बता दे रहे हैं कि यह सिर्फ आपके लिए ही है.
जुलूस से आपके अंदर का गुस्सा या आक्रोश शांत हो जाता है, लेकिन अगला जो चाहता है उसकी साजिश का हिस्सा भी आप कहीं न कहीं बन जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश की लड़ाई है. हां, इसमें आप ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं लेकिन यह लड़ाई अकेले क्यों लड़ेंगे. जब आप कहते हैं कि अपनी लड़ाई अकेले लड़ेंगे, यह कहकर आप दूसरे धर्म के लोगों के लिए दरवाजा बंद कर देते हैं. जबकि वह आपके साथ लड़ने को तैयार है.
आपसे अनुरोध है कि उस दरवाजे को खोलिए. अल्पसंख्यक समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति से अनुरोध है कि मत कहें कि यह समाज की लड़ाई है, यह देश के हर नागरिक की लड़ाई है. देश के हर नागरिक को लड़ना होगा. इस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लड़ाई लड़ने की घोषणा की है. वह हिन्दू या मुसलमान के लिए नहीं बल्कि राज्य की मुखिया के रूप में राज्य में रहनेवाले हर एक व्यक्ति के हित के लिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आन्दोलन पर उतरी हैं.
हमें अलग से कुछ करने की जरूरत क्या है, क्यों न उनकी लड़ाई में मजबूती से साथ दें. इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य स्वास्थ्य दिवेंदु भगत, अल्पसंख्यक सेल के मीर हाशिम, एमएमआईसी, जलापूर्ति, पूर्ण शशि राय, पार्षद सीमा सिंह, आरिज जलेश, वशीमुल हक, रानीगंज सिटीजन फोरम के अध्यक्ष डॉ रामदुलाल बोस, वरिष्ठ समाजसेवी मंसूर आलम, रानीगंज ब्लॉक टाउन टीएमसी अध्यक्ष आलोक बोस, रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान, प्रदीप बाजोरिया, कन्हैया सिंह संस्था के सचिव परवेज अनवर, इजराइल खान, अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद, संयोजक नदीम सवानी, नौशाद खान मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस मौके पर संस्था के सचिव परवेज अनवर ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की आर्थिक मदद से लगभग 40 लाख रुपयों से अंजुमन हॉल, हेल्थ सेंटर एवं टेक्निकल सेंटर का निर्माण किया गया है. उन्होंने बताया कि यह वर्ष संस्था का गोल्डन जुबली वर्ष है. इस संस्था के गठन का उद्देश्य मुस्लिम संप्रदाय में शिक्षा विशेषकर बालिकाओं की शिक्षा के प्रचार प्रसार को लेकर किया गया था, जो अपने लक्ष्य की ओर निरन्तर आगे बढ़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें