गिरिजाघरों में तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
दुर्गापुर : शिल्पांचल में एक ओर जहां सर्दी बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर क्रिसमस का बाजार गर्म होता जा रहा है. मसीही समाज के सबसे बड़े पर्व क्रिसमस के करीब आने के साथ ही बाजार भी प्रभु यीशू के स्वागत में सज गए है. शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों की दुकानों में गिफ्ट आइटम की वैरायटी आई है. क्रिसमस में अब दो दिन ही शेष रह गए हैं. शहर गिरजाघरों में क्रिसमस पर्व को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है. चर्च को सजाने के साथ ही आकर्षक विद्युत साज-सज्जा करने का क्रम जारी है. बाजारों में भी चहल पहल बढ़ गई है.
शहर के बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए सांता क्लॉज का ड्रेस उपलब्ध है. घरों को सजाने के लिए रंग- बिरंगे सितारों की अनेक रेंज बाजार में उपलब्ध है. विभिन्न प्रकार के क्रिसमस ट्री, कार्ड, रेडियम, वॉल हैंगिग, जिंगल बेल्स की अलग-अलग डिजाइनें भी खास हैं. एक उपहार विक्रेता के अनुसार क्रिसमस पर अधिक खरीदारी उपहारों की होती है. क्रिसमस ट्री से लेकर कैंडल, क्रिसमस बैनर, सांता क्लॉज के ड्रेस, मॉस्क, क्रिसमस कार्ड, झूमर, लाइटिंग, थर्माकोल के स्टीकर लोगों को खूब पसंद आ रहे है.
क्रिसमस-ट्री की बढ़ी मांग
क्रिसमस-ट्री की भी काफी मांग देखी जा रही है. हर साइज में क्रिसमस-ट्री मिल रहे हैं. छोटे से लेकर ८ फीट लंबे क्रिसमस-ट्री भी बाजार में उपलब्ध है. आर्टिफिशियल पौधे 20 रुपये से लेकर 500 रुपए में उपलब्ध है. क्रिसमस ट्री पर सजाने के लिए स्टॉर, चॉकलेट, बल्ब और अन्य सामग्री की खरीदारी भी खूब हो रही है.
इसके अलावा पेड़ो पर लटकाने वाले बल्ब, स्टॉर, घरों में टांगने के लिए झूमर भी मार्केट में सज चुके है. लाइटिंग स्टैंड वाला वाइट व ग्रीन क्रिसमस ट्री भी लोगों को जमकर लुभा रहा है. वहीं गिफ्ट करने के लिए क्रिसमस ट्री खरीद रहे लोगों के बीच छोटे साइट के क्रिसमस ट्री लोकप्रिय है.
केक की बढ़ी मांग
क्रिसमस के नजदीक आते ही केक की मांग बढ़ गई है. प्रतिदिन हजार पौंड से अधिक केक की बिक्री हो रही है. केक विक्रेताओं ने बताया कि स्थानीय केक के अलावा लोगों की ओर से बेहतर स्वाद व क्वालिटी के लिए विभिन्न कंपनियों के बने केक की मांग की जा रही है. वहीं कई लोग क्रिसमस को लेकर अपने मनपसंद केक का आर्डर देना शुरू कर दिया है. बाजार में चालीस रुपये से लेकर 500 रुपये तक के केक बिक रहे हैं.