28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालना स्पोर्ट्स अकादमी का मंत्री ने किया उद्घाटन

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना में स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन राज्य के पशुपालन मंत्री सपन देवनाथ ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिवेन्दु बडुआ आदि गणमान्य अथिति उपस्थित थे. ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे विभिन्न खेलों के प्रतिभावान बच्चों को सही मार्गदर्शन तथा उन्हें सही दिशा व प्रशिक्षण के उद्देश्य से […]

पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कालना में स्पोर्ट्स अकादमी का उद्घाटन राज्य के पशुपालन मंत्री सपन देवनाथ ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में दिवेन्दु बडुआ आदि गणमान्य अथिति उपस्थित थे. ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे विभिन्न खेलों के प्रतिभावान बच्चों को सही मार्गदर्शन तथा उन्हें सही दिशा व प्रशिक्षण के उद्देश्य से ही उक्त अकादमी का निर्माण किया जा रहा है.

बताया जाता है कि कालना के इस अकादमी में करीब एक करोड़ रुपए खर्च किया गया है. कालना मिश्र वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन नामक संस्था ने इसका निर्माण कराया है.
स्थानीय कालना महकमा अस्पताल के पास ही मौजूद एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल कैंपस में ही उक्त स्पोर्ट्स अकादमी का निर्माण किया जा रहा है. उक्त अकादमी में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा इलाके के अन्य गरीब तबके से आने वाले प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारा जाएगा.
पशुपालन मंत्री सपन देवनाथ में उद्घाटन के दौरान कहा कि इस तरह के संस्थाओं से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभावान बच्चों को मौका मिलेगा. इस तरह के कार्यों में सरकार हर संभव मदद करेगी. इस अकादमी में इंग्लिश चैनल जयी सायनी दास को स्विमिंग अकादमी का दायित्व दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें