11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी

दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस ने मेयर का पुतला फूंका सिलीगुड़ी : नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के चीन दौरे के लेकर तृणमूल कांग्रेस आंदोलन के मूड में दिख रही है. शहर में डेंगू से हो रही मौत, बदहाल नागरिक सेवा के लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराते हुए एसएमसी में विरोधी दल के […]

दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस ने मेयर का पुतला फूंका

सिलीगुड़ी : नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य के चीन दौरे के लेकर तृणमूल कांग्रेस आंदोलन के मूड में दिख रही है. शहर में डेंगू से हो रही मौत, बदहाल नागरिक सेवा के लिए नगर निगम को जिम्मेवार ठहराते हुए एसएमसी में विरोधी दल के नेता सह तृणमूल दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रंजन सरकार के नेतृत्व में शुक्रवार को तृकां पार्षदों ने मेयर कक्ष के सामने घंटों विरोध प्रदर्शन किया. वहीं दूसरी ओर दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस ने मेयर का पुतला भी जलाया.

सिलीगुड़ी में डेंगू की चपेट मे आकर मरने वालो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार रात को बाघाजतिन कॉलोनी निवासी आरती सेन (45) की मौत एक नर्सिंग होम में होने से एसएमसी पर सवालिया निशान लग रहे हैं. शहर के लोगों को नागरिक सेवा देने को लेकर एसएमसी पर विफलता का आरोप लगाते हुए तृणमूल पार्षदों ने मेयर के कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर रंजन सरकार ने कहा कि पिछले 15 दिनों में सिलीगुड़ी में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है. इसकी चपेट में‍ नगर निगम के 20 वार्ड हैं.

उन्होंने बताया कि इस विषम परिस्थिति के बावजूद मेयर चीन घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सिलीगुड़ी में डेंगू के चलते मरने वालों की संख्या छह हो गई है. उन्होंने बताया कि सुबह से ही लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्यालय में आ रहे है. लेकिन एसएमसी के अधिकारी व कर्मचारी अभी तक कार्यालय नहीं पहुंचे.

उन्होंने बताया कि जहां मेयर चीन की यात्रा पर हैं, वहीं डिप्टी मेयर शहर में है या नहीं किसी को नहीं मालूम. इसके अलावे मेयर पारिषद के सदस्यों की भी कोई खबर नहीं है. इस परिस्थिति में वह शहर के लोगों को नारगिक परिसेवा कैसे देंगे? रंजन सरकार ने बताया कि ऐसी अन्य कई समस्याओं को लेकर वे कमिश्नर से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि तृणमूल कांग्रेस लोगों के साथ है. प्रत्येक वर्ष मेयर इस समय शहर छोड़कर छुट्टी मनाने चले जाते हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम को बंद करने के लिए बाध्य होंगे.

दूसरी ओर दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस की ओर से भी एक विरोध रैली निकालकर एसएमसी परिसर में मेयर का पुतला जलाया गया. संगठन के अध्यक्ष विकास सरकार ने बताया कि गुरुवार को सिलीगुड़ी में एक ही दिन डेंगू के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. शहर में साफ सफाई भी नहीं हो रही है. शहर के लोगों को नागरिक परिसेवा देने को लेकर माकपा संचालित बोर्ड सुस्त पड़ी हुई है. उन्हों‍ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर शहरवासियों के लोगों के पैसे से विदेश घूम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें