कालीपूजा पंडालों की तैयारियों में भी बारिश ने डाला खलल
Advertisement
बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
कालीपूजा पंडालों की तैयारियों में भी बारिश ने डाला खलल पानागढ़ : दक्षिण बंगाल के बीरभूम तथा बर्दवान जिले में बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां काली पूजा हेतु हो रहे पंडालों के निर्माण कार्य पर व्यापक असर पड़ा है. वहीं, इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट, […]
पानागढ़ : दक्षिण बंगाल के बीरभूम तथा बर्दवान जिले में बुधवार से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां काली पूजा हेतु हो रहे पंडालों के निर्माण कार्य पर व्यापक असर पड़ा है. वहीं, इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट, सिउड़ी ,बोलपुर आदि महकमा क्षेत्रों के कई ब्लॉक व पंचायत इलाकों में कच्चे मकान ध्वस्त हो गये हैं. वहीं, बारिश के कारण काली पूजा आयोजक भी चिंतित हैं.
पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश से पूजा पंडाल का निर्माण कार्य ठप हो गया है. ऐसे में आयोजक मंडली की चिंताएं बढ़ती जा रही है. पूजा के दौरान इस तरह अचानक हुए बारिश को देखते हुए जिले के मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. वहीं, विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 48 घंटों में मौसम में सुधार होने की कोई उम्मीद नहीं है. इसी तरह का असर पूर्व तथा पश्चिम बर्दवान जिले पर भी पड़ता दिख रहा है. पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़, काकसा आदि इलाकों में लगातार बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. निकासी व्यवस्था कई इलाकों में फेल होने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. त्यौहार के मौसम में इस बारिश के होने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई है.
दीपावली को देखते हुए बाजारों में खरीदारों की भीड़ काफी हद तक कम नजर आ रही है. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान, कालना, कटवा आदि इलाकों में भी बारिश का व्यापक असर देखने को मिला है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गयी है. उक्त जिले के कई इलाकों में भी कच्ची मिट्टी के मकानों के ध्वस्त होने की सूचनाएं आ रही हैं. स्थानीय प्रशासन तथा पंचायत की ओर से पीड़ितों को त्रिपाल मुहैया कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement