38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जातिवाद के खिलाफ सशक्त हथियार है ‘प्रत्यंचा’

रानीगंज : गणमित्र प्रकाशन की पहल पर कथाकार संजीव के उपन्यास ‘प्रत्यंचा’ पर संगोष्ठी का आयोजन रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में किया गया. अध्यक्षता रवि भूषण ने की. संचालन संजय सुमति ने किया. विषय का प्रवर्तन करते हुए रामजी सिंह यादव ने कहा कि संजीव का यह उपन्यास शास्त्रीय उपन्यास है. जिसमें […]

रानीगंज : गणमित्र प्रकाशन की पहल पर कथाकार संजीव के उपन्यास ‘प्रत्यंचा’ पर संगोष्ठी का आयोजन रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में किया गया. अध्यक्षता रवि भूषण ने की. संचालन संजय सुमति ने किया.

विषय का प्रवर्तन करते हुए रामजी सिंह यादव ने कहा कि संजीव का यह उपन्यास शास्त्रीय उपन्यास है. जिसमें जाति के जहर के मंत्रों पर विस्तार से चर्चा की गई है. राम नगीना कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान जातीय समस्या को भी देखने का प्रयास है तथा इसके उन्मूलन के उपायों की चर्चा की गई है.
काजी नज़रुल विश्वविद्यालय के डीन डॉ विजय कुमार भारती ने उपन्यास की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि स्वर्ण जाति नव ब्राह्मणवाद का शिकार हैं. जबकि ‘प्रत्यंचा’ उपन्यास किसी भी प्रकार के ब्राह्मणवाद के प्रतिरोध में रचा गया है. सोनी कुमारी ने कहा कि इस उपन्यास में दिखाया गया है कि अंतरजातीय विवाह जातीयता के जहर को खत्म करेगी, लेकिन ऐसे लोग व्यवहार में लागू नहीं करते. मनोज कुमार यादव ने कहा कि यह उपन्यास झूठ के घटाटोप को हटाने की गंभीर एवं विनम्र प्रयास है.
काजी नज़रुल विश्वविद्यालय की शिक्षिका एकता कुमारी ने कहा इस उपन्यास में छत्रपति शाहूजी लैंपपोस्ट है, जो कि भविष्य में मार्गदर्शन करते रहेंगे. संगोष्ठी के अध्यक्ष रवि भूषण ने बहुत ही विस्तार से समीक्षा की और कहा कि यह उपन्यास बहूआयामी है. मनुष्य के अंदर जलने वाली आग को प्रेरित करेगा. संजीव ने साहू के माध्यम से उस समय की ज्वलंत समस्याओं से लड़ने और उसका हल ढूंढने मैं सफल प्रयास किया है. रवि भूषण ने उपन्यास की कुछ बिंदुओं से असहमति भी व्यक्त किया.
डॉ महेंद्र कुशवाहा, सुधीर सुमन, डॉ निर्मल नवेन्दु, डॉ अरुण पांडे, जयराम पासवान, मनोज कुमार सिंह, वंदना तिवारी आदि उपस्थित थे. उपन्यास के लेखक संजीव भी उपस्थित थे. उन्होंने उपन्यास की रचना प्रक्रिया पर अपने विचार व्यक्त किया,और यह विनम्र अपील की इसके गलत तथ्यों का प्रमाण लाने की कोशिश करें. कार्यक्रम में आए लोगों का शिव कुमार यादव ने आभार व्यक्त किया. सभागार में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें