15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरजोड़ा पंचायत ने बांटे डस्ट बिन, छात्र सम्मानित

बांकुड़ा : बरजोड़ा ग्राम पंचायत ने प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत बरजोड़ा चौमाथा स्थित दुर्गापूजा पंडाल में आयोजित शारद सम्मान में पूजा कमिटियों को डस्टबिन, कुर्सियां तथा अन्य सामग्री प्रदान की. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. पंचायत ग्रामोन्नयन विकास तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्यामल सांतरा, जिला परिषद के मेंटर […]

बांकुड़ा : बरजोड़ा ग्राम पंचायत ने प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत बरजोड़ा चौमाथा स्थित दुर्गापूजा पंडाल में आयोजित शारद सम्मान में पूजा कमिटियों को डस्टबिन, कुर्सियां तथा अन्य सामग्री प्रदान की. माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. पंचायत ग्रामोन्नयन विकास तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्यामल सांतरा, जिला परिषद के मेंटर अरुप चक्रवर्ती, महकमाशासक सुदीप्त दास, जिलापरिषद के कृषि कर्माध्यक्ष सुखेन विद, बरजोड़ा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल के आरकेएस चेयरमैन आलोक मुखर्जी, समाजसेविका अर्चिता विद, बरजोड़ा आईसी विश्वजीत मुखर्जी आदि उपस्थित थे.

शहर के प्रणवानंदपल्ली सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी के उद्घाटन समारोह में दिव्यांगों के बीच व्हील चेयर, मेधावी छात्रों को सम्मान तथा जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई. उद्घाटन मंत्री श्यामल सांतरा ने किया. जिप मेंटर अरुप चक्रबर्ती, पार्षद पिंकी चक्रवर्ती, पीयूष चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. पोआबागान सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी के पूजा मंडप का उद्घाटन जिप मेंटर अरुप चक्रवर्ती ने किया. इंदारागोड़ा, लालबाजार, मध्य केंदुआदिही में पूजा मंडपों का उद्घाटन किया गया. प्राचीन पूजा के रूप में रासतला तामाक कुटीर पूजा की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें