बराकर : हिमाचल प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार रात बराकर पुलिस के सहयोग से फाड़ी रोड के निकट नबी नगर के रहनेवाले मुख्तार अंसारी को फर्जी एकांउट बना कर एक लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने आरोपी को आसनसोल न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्राजिंट रिमांड पर शनिवार को हिमाचल प्रदेश ले गयी. इस संबंध में हिमालय प्रदेश के बदी थाना के एएसआइ रामस्वरूप ने बताया कि वहां के रहनेवाले चमन सिंह के एकाउंट से आरोपी ने एक लाख रुपया निकाल लिये और उक्त रुपये से ऑनलाइन खरीदारी कर ली.