21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद के परिजनों ने किया सीपी, मेयर के समक्ष प्रदर्शन

हत्यारों की गिरफ्तारी, मामले की सीबीआई जांच की रखी मांग मेयर जितेंद्र तिवारी ने दिया दिलासा परिवार के साथ रहने का एक माह में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन सीपी का आसनसोल : तृणमूल पार्षद खालिद खान की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआई जांच की मांग पर मृतक […]

हत्यारों की गिरफ्तारी, मामले की सीबीआई जांच की रखी मांग

मेयर जितेंद्र तिवारी ने दिया दिलासा परिवार के साथ रहने का
एक माह में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन सीपी का
आसनसोल : तृणमूल पार्षद खालिद खान की हत्या में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की सीबीआई जांच की मांग पर मृतक की पत्नी रजिया खान, भाई अरमान खान ने मेयर जितेंद्र तिवारी एवं पुलिस आयुक्त डीपी सिंह से मुलाकात की. मृतक खालिद के समर्थकों ने हत्या में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी एवं कड़ी सजा देने की मांग पर नगर निगम मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
मेयर जितेंद्र तिवारी ने पीड़ित परिजनों को पुलिस प्रशासन पर पूरा भरोसा रखने और मामले में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. मामले को लेकर वे पुलिस के संपर्क में हैँ. पुलिस अपना काम कर रही है. उन्होंने पार्षद के परिजनों से इंसाफ मिलने का भरोसा जताते हुए निडर होकर रहने और अपने स्तर से सहयोग का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि वे जब भी चाहे उनसे संपर्क कर सकते हैँ.
मृतक के भाई अरमान ने पुलिस के जांच की रफ्तार को लेकर सवाल उठाते हुए कुल्टी थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने और असहयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाई के हत्या को लेकर कुल्टी के जिन चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. पुलिस उनमें से सभी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जिस बाइक को पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद किया था. उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाना चाहिए था और उसके मालिक से भी कडाई से पूछताछ करनी चाहिए थी. उन्होंने हत्या में कुल 15 से 20 लोगों के शामिल होने की बात कही. उन्होंने पुलिस पर मामले को हल्के में लेने और जांच के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
पुलिस आयुक्त डीपी सिंह ने मृतक के परिजनों से एक माह के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया. उन्होंने जांच के सही दिशा में चलने का भरोसा जताते हुए परिजनों से कानून पर भरोसा रखने और सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के सभी पहलूओं पर काम कर रही है. हम हत्यारोपियों के काफी करिब पहुंच गये हैँ. उन्होंने जल्द ही हत्या के पूरे मामले के उदभेदन की बात कही. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देब ज्योति साहा, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी सुदीप्त प्रमाणिक, आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें