27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल से सीसीटीवी कैमरों की हो रही मॉनीटरिंग

विवाद शुरू होते ही घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं पुलिस व सुरक्षाकर्मी 64 अतिरिक्त कैमरे लगाये गये, इनमें से 32 हैं उन्नत तकनीक के नर्सिंग कक्ष से लेकर सड़क तक सभी स्थलों पर तैनात है तीसरी नजर बर्दवान : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गड़बड़ी रोकने के दौरान अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों लगाये गये. अस्पताल प्रशासन […]

विवाद शुरू होते ही घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं पुलिस व सुरक्षाकर्मी

64 अतिरिक्त कैमरे लगाये गये, इनमें से 32 हैं उन्नत तकनीक के
नर्सिंग कक्ष से लेकर सड़क तक सभी स्थलों पर तैनात है तीसरी नजर
बर्दवान : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गड़बड़ी रोकने के दौरान अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरों लगाये गये. अस्पताल प्रशासन और बर्दवान थाना पुलिस के अधिकारियो ने अपने-अपने मोबाइल फोन से सीसीटीवी के फुटेज पर नजर रख रहे हैं. अस्पताल परिसर में पुलिस अधिकारियों के मौजूद न रहने पर भी कोई परेशानी नहीं हो रही है तथा पुलिस हर गतिविधि पर नजर रख रही है.
अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारियो ने दावा किया कि अत्याधुनिक व्यवस्था चालू रहने पर कोई गड़बड़ी होने पर तत्काल कार्रवाई होगी और आनेवाले समय में गड़बड़ियों पर पूर्ण रोक लग जायेगी. उन्होंने कहा कि कई गड़बड़ियों को होने से पहले रोकने में सफलता मिली है.
गौरतलब है कि कोलकाता महानगर में एनआरएस कांड के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जूनियर डॉक्टरों की बैठक में सुरक्षा का मुदद्दा गंभीरता से उठा था. मुख्यमंत्री ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस दौरान बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी पहल की गई. अस्पताल प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद अस्पताल परिसर में कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई.
बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ अमिताभ साहा ने बताया कि पहले अस्पताल या अस्पताल परिसर में कोई हंगामा या गड़बड़ी होने पर काफी विलंब से इसकी सूचना मिलती थी. पुलिस तथा सुरक्षाकर्मियों को घटनास्थल पर आने में समय लगता था. उस समय तक हंगामा जारी रहता था. फिलहाल इस तरह की घटनाएं कम हो रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती थी. उस समय अस्पताल परिसर में कुल 96 कैमरे थे.
लेकिन इस समय अतिरिक्त 64 कैमरे लगाये गये हैं. अस्पताल परिसर में पुलिस कैंप तथा अस्पताल के अधिकारियों के कक्ष में बड़ा मॉनीटर लगाया गया है. वहां से अस्पताल परिसर की निगरानी की जा रही है. इनमें कैमरों में से 32 कैमरें उन्नत तकनीक से जुड़े हैं. इंटरनेट प्रोटोकल तथा आइपी-सुविधा उपलब्ध है. इसके कारण प्रशासन तथा पुलिस अधिकारी अपना कार्यालय में नहीं रहने पर भी निरीक्षण कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले अस्पताल के राधारानी वार्ड में मरीज के रिश्तेदारो के साथ सुरक्षाकर्मियों का विवाद हुआ. सीसीटीवी फुटेज से इसकी सूचना मिलत ही सुरक्षाकर्मी तथा पुलिस कैंप से पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की. नर्सिंग कर्मियो के कार्यस्थल पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. अस्पताल परिसर में एक किलोमीटर सड़क है, उस पर भी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें